हेमिल्टन टेस्ट : कीवी गेंदबाजों ने वेस्टइंडीज को पारी की हार की ओर धकेला

News Aroma Media
2 Min Read
#image_title

हेमिल्टन: न्यूजीलैंड के गेंदबाजों ने यहां सेडन पार्क मैदान पर खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में वेस्टइंडीज को हार की तरफ धकेल दिया है।

अपनी पहली पारी सात विकेट पर 519 रनों पर घोषित करने वाली न्यूजीलैंड ने वेस्टइंडीज को पहली पारी में 138 रनों पर ढेर कर दिया और फॉलोऑन के लिए बुलाया। तीसरे दिन शनिवार का खेल खत्म होने तक न्यूजीलैंड ने वेस्टइंडीज की दूसरी पारी में उसके छह विकेट 196 रनों तक गिरा दिए हैं।

विंडीज अभी भी न्यूजीलैंड से 185 रनों से पीछे है।

वेस्टइंडीज ने तीसरे दिन की शुरुआत अपनी पहली पारी के स्कोर बिना किसी विकेट के 49 रनों के साथ की थी। टिम साउदी ने 53 के कुल स्कोर पर जॉन कैम्पबेल (26) को आउट कर विंडीज के विकेट गिराने के सिलसिले को शुरू किया।

यहां से विंडीज लगातार विकेट खोती रही और पहली पारी में 138 रनों पर ही ढेर कर दिया। विंडीज के लिए कैम्पबेल ने सबसे ज्यादा रन बनाए। कप्तान जेसन होल्डर 25 रन बनाकर नाबाद रहे। क्रैग ब्रेथवेट ने 21 और जर्मेन ब्लैकवुड ने 23 रन बनाए।

- Advertisement -
sikkim-ad

न्यूजीलैंड के लिए साउदी ने चार विकेट लिए। काइल जैमिनसन और नील वेग्नर ने दो-दो सफलताएं अर्जित कीं।

फॉलोऑन मिलने के बाद दूसरी पारी खेलने उतरी विंडीज की स्थिति सुधरी नहीं। 89 रनों तक ही उसने अपने छह विकेट खो दिए थे। ब्लैकवुड और अल्जारी जोसेफ ने फिर टीम को संभाला और दिन का खेल खत्म होने तक सातवां विकेट नहीं गिरने दिया। दोनों ने 107 रनों की साझेदारी कर ली है।

ब्लैकवुड 98 गेंदों पर नौ चौके और दो छक्के लगा 89 रन बनाकर नाबाद हैं। जोसेफ ने 73 गेंदों का सामना करते हुए 59 रन बनाए हैं। उन्होंने अपनी पारी में नौ चौके और एक छक्का लगाया।

Share This Article