नई दिल्ली: दिवाली के मौके पर मां लक्ष्मी, भगवान कुबेर और भगवान गणेश की पूजा का विधान है।
दिवाली का यह त्योहार बुराई पर अच्छाई का प्रतीक भी माना जाता है। दिवाली के मौके पर हर साल लोग अपने दोस्तों, रिश्तेदारों और परिजनों को संदेश भेजकर शुभकामनाएं देते हैं। आप भी इन मैसेज के जरिए अपने परिजनों विश कर सकते हैं।
1- मुस्कुराते हंसते दीप तुम जलाना,
जीवन में नई खुशियों को लाना,
दुख दर्द अपने भूलकर,
सबको गले लगाना,
और प्यार से ये दिवाली मनाना।
शुभ दिवाली!
2 –रोशन हो दीपक और सारा जग जगमगाए,
लेके साथ सीता मैया को राम जी हैं आये,
हर शहर लगे मानो अयोध्या हो,
आओ हर द्वार हर गली हर मोड़ पे
हम दीप जलाएं !!
Wishing u very Happy Diwali
3- आपके घर में धन की बरसात हो,
मां लक्ष्मी का वास हो,
संकटों का नाश हो,
हर दिल पे आपका राज हो,
उन्नती का सर पे ताज हो।
Wish you a very Happy Diwali
4- लक्ष्मी जी विराजे आपके द्वार,
सोने-चांदी से भर जाए,
आपका घर-बार,
आपके जीवन में आए खुशियां अपार,
मुबारक हो आपको दिवाली का त्योहार!
5- मां लक्ष्मी का हाथ हो,
सरस्वती का साथ हो,
गणेश का निवास हो,
और मां दुर्गा के आशीर्वाद से,
आपके जीवन में प्रकाश ही प्रकाश हो।
दिवाली की शुभकामनाएं
1.दिवाली का त्योहार लाए खुशियों की सौगात,
मां लक्ष्मी करें आपके जीवन में सदा सुख-समृद्धि की बरसात।
शुभ दीपवाली!!
2. गणेश जी से मिले बुद्धि का वरदान,
लक्ष्मी जी से मिले धन-संपदा का दान।
यही कामना है हमारी, इस दिवाली
पाएं आप सुख-समृद्धि और मान सम्मान।
दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएं!!
3. रंगोली से सजा है आपका घर आंगन,
दिवाली के त्योहार सा जगमगाए आपका सारा जीवन।
आप सभी को दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं
4. खुशियों की बौछार हो आपके संसार में,
लक्ष्मी जी की कृपा रहे आपके घर द्वार में।
शुभ दीपावली!
5. दिवाली के दीये रोशन करें आपका घर द्वार,
सफलता चूमें आपके कदम बारम्बार,
इसी शुभकामना के साथ मनाएं आप दिवाली का त्योहार।
शुभ दीपावली !!