चटगांव: भारतीय बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) बुधवार को यहां बांग्लादेश (Bangladesh) के खिलाफ पहले टेस्ट (First Test) के शुरुआती दिन अपना 19वां टेस्ट शतक चूकने से निराश नहीं हैं और उनका कहना है कि वह इस ‘मुश्किल पिच’ पर 90 रन की पारी से भी खुश हैं क्योंकि यह दिन प्रतिदिन बदतर होगी।
भारत ने तीन विकेट जल्दी गंवा दिये थे जिसके बाद पुजारा ने श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) (नाबाद 82 रन) के साथ मिलकर पांचवें विकेट के लिये 149 रन की साझेदारी निभायी।
आल राउंडर अक्षर पटेल (Akshar Patel) के जल्दी आउट होने से स्टंप तक भारत (India) ने छह विकेट पर 278 रन बनाये।
पुजारा ने मैच के बाद प्रेस कांफ्रेंस में कहा, ‘‘यह बल्लेबाजी के लिये आसान पिच नहीं है इसलिये मैंने आज जिस तरह से बल्लेबाजी की, उससे मैं सचमुच खुश हूं। कभी कभार आप तीन अंक के आंकड़े से कहीं ज्यादा टीम को जीत की स्थिति तक पहुंचाने की कोशिश करते हो। ’’
हालांकि पुजारा करीब चार साल से शतक नहीं जड़ पाये हैं। उन्होंने कहा, ‘‘मैं आज की पारी से खुश हूं, शतक नहीं बना पाने से परेशान नहीं हूं। मैं अच्छी बल्लेबाजी कर रहा हूं और अगर मैं इसी तरह से खेलता रहा तो यह (शतक) भी जल्द ही बन जायेगा। ’’
पुजारा को लगता है कि जाहुर अहम चौधरी स्टेडियम की पिच पर नतीजा निकलेगा जिसमें स्पिनरों (Spinners) की भूमिका अहम होगी।
पुजारा ने कहा…
उन्होंने कहा, ‘‘ऐसा लगता है कि इसमें परिणाम निकलेगा और हमें रन बनाने होंगे। श्रेयस के साथ मेरी साझेदारी अहम थी, ऋषभ पंत (Rishabh Pant) के साथ भी क्योंकि हमने तब तीन विकेट गंवा दिये थे। ’’
उनका मानना है कि पहली पारी में 350 रन का स्कोर भी निर्णायक साबित हो सकता है।
पुजारा ने कहा, ‘‘अगर हमने दिन में चार या पांच विकेट ही गंवाये होते तो बेहतर होता। मुझे अब भी लगता है कि पहली पारी में 350 रन का स्कोर इस पिच (Pitch) पर अच्छा स्कोर होगा क्योंकि इस पर टर्न है और हमारे पास तीन स्पिनर (Spinner) हैं। ’’
उन्होंने कहा, ‘‘पिच आगे खराब ही होगी। ’’