अफगानिस्तान के खिलाफ T20 सीरीज में शामिल हो सकते हैं हार्दिक पांड्या, अब…

हार्दिक World Cup में बांग्लादेश के खिलाफ मुकाबले में घायल होने के बाद से ही टीम से बाहर चल रहे थे। इस कारण वह विश्वकप (World Cup) के कई अहम मुकाबले नहीं खेल पाये।

News Aroma Media
2 Min Read

Hardik Pandya : अपने खिलाड़ियों की चोट से परेशान भारतीय टीम (Indian Team) के लिए एक अच्छी खबर आई है। एक रिपोर्ट के अनुसार ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या (All-rounder Hardik Pandya) अफगानिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज से पहले फिट है और इस सीरीज से मैदान में वापसी कर सकते हैं।

हार्दिक World Cup में बांग्लादेश के खिलाफ मुकाबले में घायल होने के बाद से ही टीम से बाहर चल रहे थे। इस कारण वह विश्वकप (World Cup) के कई अहम मुकाबले नहीं खेल पाये। दक्षिण अफ्रीका दौरे पर जब वह वापसी नहीं कर पाये तक अंदाजा लगाया जा रहा था कि Hardik अफगानिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज में भी नहीं खेलेंगे पर अब पता चला है कि वह फिट हैं और अभ्यास कर रहे हैं।

रितुराज गायकवाड़ चोटिल

उनके IPL नहीं खेलने की जो बातें सामने आयी हैं वह भी गलत बतायी जा रही हैं। ये भी कहा गया है कि हार्दिक पूरी तरह से फिट और स्वस्थ हैं। वह Work Out भी कर रहे हैं। हार्दिक को मुम्बई इंडियंस (Mumbai Indians) ने ट्रेड विंडो के जरिये IPL 2024 की नीलामी के पहले ही शामिल कर टीम का कप्तान बना दिया था।

हार्दिक के फिट होने से अफगानिस्तान के खिलाफ सीरीज के लिए कप्तान की जो समस्या आ रही थी वह भी सुलझ गयी है। इस सीरीज के लिए Captain बनाये गये रितुराज गायकवाड़ (Rituraj Gaikwad) चोटिल होने के कारण पहले ही बाहर हैं।

Share This Article