हार्दिक पांड्या ने नागपुर T-20 मैच संपन्न कराने का लिए ग्राउंड स्टाफ का जताया आभार

News Alert
2 Min Read

नागपुर: नागपुर में दूसरे T-20 में ऑस्ट्रेलिया पर मिली छह विकेट से जीत के बाद, स्टार भारतीय ऑलराउंडर (Indian All-Rounder) हार्दिक पांड्या ने बारिश और आउटफील्ड गीली होने के बावजूद मैच कराने के लिए ग्राउंड स्टाफ का आभार जताया।

पांड्या ने ट्विटर (Tweeter) पर Graund Staff के लिए दिल छू लेने वाला संदेश Post किया, जिसमें खेल को आगे बढ़ाने के लिए उन्होंने ग्राउंड स्टाफ का आभार जताया।

पांड्या ने ट्वीट किया, “मैच कराने के लिए ग्राउंड स्टाफ को उनके सभी प्रयासों के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद।”

भारत ने 7.2 ओवर में 4 विकेट पर 92 रन बनाकर जीत हासिल कर लिया

Match की बात करें तो वर्षा के कारण इस मैच को 8-8 ओवर का किया गया था। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए Australia ने इस मुकाबले में 5 विकेट पर 90 रन बनाए।

ऑस्ट्रेलिया की तरफ से कप्तान एरोन फिंच ने 31 और मैथ्यू वेड ने नाबाद 43 रन बनाए। India की तरफ से अक्षर पटेल ने दो और जसप्रीत बुमराह ने 1 विकेट लिया।

- Advertisement -
sikkim-ad

जवाब में भारत ने 7.2 ओवर में 4 विकेट पर 92 रन बनाकर जीत हासिल कर लिया। कप्तान Rohit Sharma ने नाबाद 46 और दिनेश कार्तिक ने दो गेंदों में नाबाद 10 रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से एडम जाम्पा ने 3 और सीन एबॉट (Sean Abbott) ने 1 विकेट लिया।

Share This Article