इस सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर को जानकर चौंक जाएंगे आप, नहाते हुए MMS ने …

हरीम शाह पाकिस्तान की फेमस सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर हैं। उन्हें वहां का बच्चा बच्चा पहचानता है। इंस्टाग्राम पर इनके 3 लाख से ज्यादा फॉलोवर हैं

News Aroma Media
2 Min Read

Hareem Shah: पाकिस्तान के लोगों ने साल 2023 में Google पर सबसे ज्यादा हरीम शाह (Hareem Shah) के बारे में Search किया है।

हरीम शाह पाकिस्तान की फेमस सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर (Social Media Influencer) हैं। उन्हें वहां का बच्चा बच्चा पहचानता है। Instagram पर इनके 3 लाख से ज्यादा फॉलोवर हैं।

इस सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर को जानकर चौंक जाएंगे आप, नहाते हुए MMS ने … - You will be shocked to know this social media influencer, who shared MMS while taking bath…

Video पर लाखों में व्यूज आते हैं

इनके बनाए Video पर लाखों में Views आते हैं। पहली बार वो चर्चा में तब आई थीं, जब उन्होंने भारत के चंद्रयान पर एक विवादित बयान दिया था। इसके अलावा भी वह कई विवादों में रह चुकी हैं।

कुछ समय पहले वो पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय में घुस गई थीं। वहां घुसने के बाद उन्होंने एक वीडियो भी बनाया और सोशल मीडिया पर डाल दिया। सबसे बड़ी बात कि विदेश मंत्रालय में घुस कर उन्होंने तत्कालीन PM इमरान खान की कुर्सी पर बैठ कर वीडियो बनाया था।

- Advertisement -
sikkim-ad

इस सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर को जानकर चौंक जाएंगे आप, नहाते हुए MMS ने … - You will be shocked to know this social media influencer, who shared MMS while taking bath…

नहाते हुए MMS लीक हुआ

इसके अलावा इसी साल अप्रैल में उनका एक MMS भी लीक हुआ था। हरीम शाह (Hareem Shah) ने इस पर आरोप लगाया था कि उनके किसी पुराने दोस्त ने उनका नहाते हुए MMS लीक किया था।

इस सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर को जानकर चौंक जाएंगे आप, नहाते हुए MMS ने … - You will be shocked to know this social media influencer, who shared MMS while taking bath…

पाकिस्तान के एक मंत्री शेख रसीद (Minister Sheikh Rasheed) पर भी हरीम शाह ने कई गंभीर आरोप लगाए थे। उनका कहना था कि मंत्री शेख रसीद उन्हें आपत्तिजनक Video भेजते हैं।

Share This Article