कैंसर से संघर्ष कर रहे सीनियर जर्नलिस्ट रवि प्रकाश की फोटो प्रदर्शनी में पहुंचे हरिवंश

हरिवंश ने इस बात पर जोर दिया कि कैंसर को लेकर सरकार को ठोस नीति बनाने की जरूरत है।

News Aroma Media
2 Min Read

RAVI PRAKASH : झारखंड के जाने-माने सीनियर जर्नलिस्ट आज के समय में लंग्स कैंसर से जूझ रहे हैं। हौसले के साथ जिंदगी की लड़ाई लड़ रहे हैं। इस बीच यह महत्वपूर्ण खबर सामने आई है कि कैंसर वाला कैमरा सीजन-2 के तहत सीनियर जर्नलिस्ट रविप्रकाश द्वारा फोटो प्रदर्शनी बीते 3 और 4 फरवरी को दिल्ली में लगायी गयी। वास्तव में रविप्रकाश लंग के फोर्थ स्टेज में कैंसर की लड़ाई लड़ रहे हैं। पचास से अधिक कीमो हो चुका है। दिल्ली के ला- बेला- मोंडे होटल में उनके फोटो प्रदर्शनी का आरंभ राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश ने किया।

हरिवंश ने इस बात पर जोर दिया कि कैंसर को लेकर सरकार को ठोस नीति बनाने की जरूरत है। जिससे गरीब एवं असमलोगों को इस बीमारी से निपटने में लाभ हो सके। वहीं, रांची के सांसद संजय सेठ ने कहा कि कैंसर जीवन का अंत नहीं है। यह रविप्रकाश को देखकर सीखा जा सकता है।

दिल्ली में फोटो प्रदर्शनी कैंसर वाला कैमरा में पहुंचे लोगों ने माना कि इसकी तस्वीरें जीवन का संदेश देती हैं। तस्वीरों में सुख-दु:ख दोनों समान रूप से मौजूद हैं। लोगों ने रविप्रकाश के प्रयास की तारीफ की। कहा, ऐसे आयोजन से कैंसर पर बात और जागरुकता फैलती है। रविप्रकाश ने बताया कि कैंसर वाला कैमरा का यह दूसरा आयोजन था।

Share This Article