हजारीबाग : 10 एकड़ में लगी पोस्ता की खेती को पुलिस ने किया नष्ट

News Aroma Media
1 Min Read

हजारीबाग: केरेडारी थाना क्षेत्र के मनातू पंचायत के लोहरा के जंगल में लगभग 10 एकड़ जमीन में लगा पोस्ता की खेती को केरेडारी थाना प्रभारी अमित द्विवेदी तथा टंडवा थाना प्रभारी विजय सिंह ने शुकव्रार को नष्ट किया।

केरेडारी थाना प्रभारी को गुप्त सूचना मिली कि मनातू जंगल में अफीम की खेती हो रही है जब केरेडारी पुलिस अभियान चलाया तो देखा की यहां पोस्ता के खेती लगी हुई थी।

पुलिस नेपाली लगभग 10 एकड़ में लगे पोस्ता की खेती को नस्ट कर दिया। इस अभियान में केरेडारी थाना प्रभारी, प्रशिक्षु पुलिस उपाधीक्षक धनंजय कुमार एएस आई रामदास राम तथा टंडवा थाना प्रभारी विजय सिंह, एएसआई मनोज सिंह एवं केरेडारी थाना व टंडवा थाना के पुलिस बल उपस्थित थे।

Share This Article