रांची के ज्वेलरी शोरूम में करोड़ों के गहनों की चोरी, कर्मचारी ने मालिक को ठगा

Digital Desk
2 Min Read
#image_title

Ranchi Crime News: राजधानी रांची के GEL चर्च कॉम्प्लेक्स स्थित Alankar Jewelers And Sons में करोड़ों की गहनों की चोरी का सनसनीखेज मामला सामने आया है।

शोरूम के ही कर्मचारी चंद्रकांत कुमार पर 1.35 करोड़ रुपये के गहने गायब करने का आरोप लगा है।

प्रतिष्ठान के साझेदार विवेक कुमार शुक्ला की शिकायत पर लोअर बाजार थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई है।

गायब हुए करोड़ों के जेवर

मामला तब उजागर हुआ जब 18 फरवरी को तिमाही स्टॉक का मिलान किया गया। जांच में करीब 1306 ग्राम सोने के गहने कम पाए गए, जिसकी कीमत 1.35 करोड़ रुपये आंकी गई।

मालिकों को पहले गहनों के गुम होने पर शक हुआ, जिसके बाद सीसीटीवी फुटेज खंगाला गया।

- Advertisement -
sikkim-ad

कैमरे में कैद हुई चोरी

CCTV फुटेज में जनवरी से फरवरी के बीच चंद्रकांत कुमार को गहनों की हेराफेरी करते हुए देखा गया।

चंद्रकांत लंबे समय से प्रतिष्ठान में काम कर रहा था, जिस कारण उस पर सभी भरोसा करते थे।

लेकिन उसने मालिक के विश्वास को ठेस पहुंचाते हुए करोड़ों के गहने पार कर दिए।

पुलिस ने शुरू की जांच

विवेक कुमार शुक्ला की शिकायत पर लोअर बाजार थाना ने प्राथमिकी दर्ज कर ली है।

पुलिस आरोपी की तलाश में जुट गई है और जल्द ही उसकी गिरफ्तारी की संभावना है।

Share This Article