धुर्वा में वकील के घर चोरी करने आए अपराधी CCTV कैमरे में कैद

News Desk
1 Min Read

Ranchi : झारखंड हाईकोर्ट (High Court) और रांची Civil Court में नियमित प्रेक्टिस करने वाले अधिवक्ता सूरज किशोर प्रसाद के धुर्वा सेक्टर 3 स्थित घर पर मंगलवार की देर रात अपराधियों ने चोरी करने की कोशिश की। इन अपराधियों की तस्वीरें सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गयी हैं।

मंगलवार की रात चोरी करने आए अपराधियों की आहट सुनकर सूरज ने PCR को फोन कर मामले की जानकारी दी। जिसके बाद सूचना पाकर PCR तुरंत उनके आवास पर पहुंची।

पुलिस की गाड़ी देख सभी अपराधी भाग गये। वहीं इस पूरी घटना की लिखित जानकारी अधिवक्ता सूरज ने Dhurwa Police Station में दी है।

Share This Article