Harley Davidson जनवरी 2022 को लॉन्च करेगी शानदार बाइक, जानें कीमत और स्‍पेसिफिकेशंस

News Aroma Media
2 Min Read

नई दिल्लीः अमेरिकी मोटरसाइकिल मैन्युफैक्चरर कंपनी हार्ले-डेविडसन (Harley Davidson) अगले साल जनवरी में अपनी एक नयी मोटरसाइकिल को लॉन्च करने वाला है।

हार्ले-डेविडसन एक प्रीमियम और लोकप्रिय ब्रांड है जो मार्केट में अपने शानदार लुक वाली मोटरसाइकिल पेश करने के लिए जाना जाता है।

Harley Davidson जनवरी 2022 को लॉन्च करेगी शानदार बाइक, जानें कीमत और स्‍पेसिफिकेशंस

प्रीमियर अगले साल 26 जनवरी को

कंपनी ने अपने सोशल मीडिया पेजों पर अपनी अपकमिंग लॉन्च मोटरसाइकिल को टीज किया है। टीजर के मुताबिक,अगले साल 26 जनवरी को इस बाइक का ग्लोबल प्रीमियर होगा। इस टीजर में कंपनी ने एक टैगलाइन Further, Faster का उपयोग भी किया है।

Harley Davidson जनवरी 2022 को लॉन्च करेगी शानदार बाइक, जानें कीमत और स्‍पेसिफिकेशंस

डिटेल्स आने का इंतजार

हालांकि इस नयी बाइक के डीटेल्स आने अभी बाकी हैं। इसी के साथ इस बात की पुष्टि अभी नहीं की जा सकती कि यह कंपनी द्वारा पेश किया जानेवाला कोई नया मॉडल होगा या किसी मौजूदा मॉडल को ही बदलावों के साथ पेश किया जाएगा।

Harley Davidson जनवरी 2022 को लॉन्च करेगी शानदार बाइक, जानें कीमत और स्‍पेसिफिकेशंस

- Advertisement -
sikkim-ad

इसके साथ ग्लोबली सामने आयी कुछ मीडिया रिर्पोट्स को देखा जाए, तो इस अमेरिकी दोपहिया वाहन निर्माता हार्ले-डेविडसन की वर्ष 2022 के लिए काफी प्लान हैं। कंपनी अगले कुछ वर्षों में ‘एस2 डेल मार’ को पेश करनेवाली है।

Harley Davidson जनवरी 2022 को लॉन्च करेगी शानदार बाइक, जानें कीमत और स्‍पेसिफिकेशंस

आपको यह बता दें कि कंपनी की नयी मोटरसाइकिलें ‘एरो’ प्लैटफॉर्म पर बेस्ड होंगी और भविष्य में इसी प्लैटफॉर्म का उपयोग करके और मॉडल्स भी पेश किये जाएंगे।

Share This Article