लखनऊ: भारतीय महिला टी20 टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर दक्षिण अफ्रीका के साथ होने वाली तीन मैचों की टी20 सीरीज के पहले मुकाबले में नहीं खेल सकेंगी।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक हरमनप्रीत चोटिल हैं। पांच मैचों की सीरीज 1-4 से गंवाने के बाद भारतीय टीम दक्षिण अफ्रीका के साथ होने वाली इस तीन मैचों की सीरीज को जीतकर अपना मान बचाने का प्रयास करेगी।
हरमनप्रीत की गैरमौजूदगी में उपकप्तान स्मृति मंधाना टीम का नेतृत्व करेंगी।
लखनऊ के भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी स्टेडियम में खेले गए पांचवें वनडे मुकाबले के दौरान बैटिंग करते समय हरमनप्रीत को कूल्हे में चोट लगी थी।
वह रिटायर्ड हर्ट हुई थीं। मैच के बाकी बचे क्षणों में वह मैदान पर नहीं लौट सकी थीं।
मंधाना ने मैच से पहले आयोजित संवाददाता सम्मेलन में कहा, वह कल के मैच में नहीं खेल सकेंगी।
बाकी की जानकारी बाद में दी जाएगी।
वह मेडिकल टीम की निगरानी में हैं। इस बारे में अधिक जानकारी टीम प्रबंधन ही दे सकता है।