छोटे बच्चों को बार-बार बुखार हो तो मत लीजिए हल्के में, तुरंत डॉक्टर से…

उसपर से बदलते मौसम में बच्चों को सर्दी, खांसी, बुखार काफी ज्यादा परेशान करते हैं। अगर आपके भी बच्चे को बार-बार बुखार आ रहा है तो उसे हल्के में नहीं लेना चाहिए बल्कि एक बार डॉक्टर को जरूर दिखाना चाहिए

News Aroma Media
2 Min Read

Harmful Fever Syndrome: 5 साल से कम उम्र वाले बच्चों की इम्युनिटी (Children’s Immunity) काफी ज्यादा कमजोर होती है। जिसके कारण हल्का भी ठंडी हवा लगते ही बच्चा बीमारी (Child Illness) पड़ जाता है।

उसपर से बदलते मौसम में बच्चों को सर्दी, खांसी, बुखार काफी ज्यादा परेशान करते हैं। अगर आपके भी बच्चे को बार-बार बुखार (Fever) आ रहा है तो उसे हल्के में नहीं लेना चाहिए बल्कि एक बार डॉक्टर को जरूर दिखाना चाहिए

छोटे बच्चों को बार-बार बुखार हो तो मत लीजिए हल्के में, तुरंत डॉक्टर से…-If small children have frequent fever, do not take it lightly, consult a doctor immediately…

बार-बार फीवर आने की वजह

आपके बच्चे को बार-बार बुखार आ रहा है तो यह वायरस या बैक्टीरियल इंफेक्शन का संकेत हो सकते हैं। पीरियोडिक फीवर सिंड्रोम (Periodic Fever Syndrome) के कारण भी बच्चे को बार-बार फिवर हो सकता है।

कई बार यह सिंड्रोम जेनेटिक डिफेक्ट (Syndrome Genetic Defect) के कारण भी हो सकता है। जिसके कारण शरीर का टेंपरेचर बढ़ जाता है। इसके अलावा वायरस वैक्सीनेशन और बैक्टीरियल इन्फेक्शन के कारण भी फिवर हो सकता है।

- Advertisement -
sikkim-ad

छोटे बच्चों को बार-बार बुखार हो तो मत लीजिए हल्के में, तुरंत डॉक्टर से…-If small children have frequent fever, do not take it lightly, consult a doctor immediately…

कैसे पहचानें बुखार के लक्षण

शरीर का टेंपरेचर बढ़ रहा है और ठंड ल रही है साथ ही चिड़चिड़ापन हो रहा है। बच्चे की Diet कम होती जा रही है। कुछ भी खा नहीं रहा है थकान और कमजोरी महसूस हो रही है। बच्चा हर बात पर जोर रो रहा है तो यह बुखार के लक्षण हो सकते हैं।
ऐसे करें इलाज

अगर बच्चे को बार-बार फिवर आ रहा है तो डॉक्टर से एक बार सलाह जरूर लें। बुखार में डॉक्टर की सलाह बेहद जरूरी है। अगर बच्चे को 3 दिन से ज्यादा बुखार रह रहा है तो डॉक्टर को जरूर दिखाएं

छोटे बच्चों को बार-बार बुखार हो तो मत लीजिए हल्के में, तुरंत डॉक्टर से…-If small children have frequent fever, do not take it lightly, consult a doctor immediately…

बच्चे का बार-बार बुखार चेक करें

अगर आपके बच्चे को बार-बार बुखार आ रहा है तो खूब पानी पीला दें। बच्चे के सांस लेने के पैटर्न (Baby’s Breathing Patterns) पर ध्यान दें

Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply