नई दिल्ली: केंद सरकार के नए कृषि कानूनों के विरोध में किसानों संगठनों के आयोजित ‘भारत बंद’ के बीच मंगलवार को हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने यहां केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर से उनके आवास पर मुलाकात की।
केंद्र सरकार और किसान संगठनों के प्रतिनिधियों के बीच बुधवार को छठे दौर की वार्ता होगी। ऐसे में इस बैठक से एक दिन पहले दोनों नेताओं की मुलाकात को अहम माना जा रहा है।
हरियाणा में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेतृत्व वाली मनोहर लाल खट्टर सरकार अपनी सहयोगी जननायक जनता पार्टी (जेजेपी) के रुख से हैरान है।
हालांकि उप मुख्यमंत्री और जेजेपी प्रमुख दुष्यंत चौटाला ने अभी तक इस मामले पर चुप्पी साध रखी है लेकिन उनकी पार्टी के 10 में 5 विधायक किसानों के प्रदर्शन का समर्थन कर चुके हैं।
जेजेपी ने सरकार से अपील की है कि वह किसानों की मांग पर विचार करे और न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) की लिखित गारंटी को कृषि कानून में शामिल करे।
हरियाणा के मौजूदा हालात के मद्देनजर तोमर और खट्टर की इस मुलाकात को अहम माना जा रहा है।
हालांकि मुलाकात के बाद खट्टर ने केंद्रीय मंत्री के आवास के बाहर मौजूद मीडिया से कोई बातचीत नहीं की। सूत्रों के अनुसार, दोनों नेताओं ने नए कृषि कानूनों के विरोध में चल रहे किसान आंदोलन पर चर्चा की।
इससे पहले हरियाणा के मुख्यमंत्री खट्टर ने ट्वीट कर विपक्ष पर निशाना साधा।
उन्होंने कहा, “भाजपा ने जब भी किसान हित में काम किए हैं, विपक्ष ने अलग राग अलापा है।” एक अन्य ट्वीट में उन्होंने कहा, “हरियाणा सरकार किसानों की समृद्धि व खुशहाली के लिए है वचनबद्ध।”