Haryana CM Manohar Lal Khattar: हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर का एक वीडियो वायरल (Manohar Lal Khattar Viral Video) हो रहा है। बता दें कि CM भेष बदलकर मेले में घूमते नजर आए।
हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल चौकीदार का भेष बदलकर पंचकूला के सेक्टर 5 दशहरा ग्राउंड में पहुंचे थे। जहां वो सुरक्षा घेरा तोड़कर मेले में घूमते नजर आए।
हरियाणा CM का लुक
हरियाणा CM पिछले दिनों बुलेट चलाते हुए भी नजर आए थे, उनका यही अंदाज लोगों को काफी पसंद है। हरियाणा CM मनोहर लाल खट्टर ने एक कैप भी लगा रखी है।
A video of Haryana CM Manohar Lal Khattar is going viral on social media in which he is seen roaming in the Dussehra fair in Panchkula with his face covered and not revealing his identity. pic.twitter.com/K1AvsoAohw
— Nikhil Choudhary (@NikhilCh_) November 8, 2023
इस दौरान उन्होंने पैंट और शर्ट (Pants and Shirt) के साथ जैकेट भी पहनी हुई थी। सोशल मीडिया पर भी इस वीडियो को कई लोगों ने शेयर किया गया है।
हरियाणा CM मनोहर लाल खट्टर का जो Video सोशल मीडिया (Social media) पर वायरल हो रहा है, उसमें उन्होंने मुंह पर सफेद कलर का कपड़ा लेपटे हुए मेले में लोगों के बीच घूमते हुए देखा जा सकता है।