Speeding school bus overturns in Haryana :हरियाणा (Haryana) के पंचकूला में सोमवार की सुबह-सुबह एक बड़ा हादसा हो गया। पंचकूला के पिंजोर के
समीप नौलटा गांव में एक तेज रफ्तार स्कूल बस अनियंत्रित होकर रोड पर पलट गई। घटना के वक्त बस में करीब 40 बच्चे सवार थे जिनमें से अधिकतर बच्चों को चोट आई है।
वहीं घटना की जानकारी पाकर मौके पर पहुंची पुलिस (Police )ने बताया कि हरियाणा रोडवेज की बस बगल से स्पीड से गुजरी थी।
इसके चलते स्कूल बस (School Bus ) के चालक ने Control खो दिया था और बस पलट गई। इसके अलावा रोड की खराब हालत और Overloading भी हादसे की वजह रही।
सभी घायलों को पिंजोर Hospital में एडमिट कराया गया है। इसके अलावा एक महिला को इलाज के लिए PGI चंडीगढ़ भेजा गया है।