20 Rs/Litre Mustard Oil : सरसों का तेल (Mustard Oil) एक ऐसा पदार्थ है जो की हर भारतीय घर में इस्तेमाल होता है। चाहे वो खाना बनाने के लिए हो, या शरीर और बाल में लगाने के लिए हो।
आपको पता होगा की 2021 में सरसों का तेल 250 रुपए प्रति किलो तक पहुंच गया था। इससे गरीब और मध्यम वर्ग के परिवार को काफी परेशानी हुई थी।
किसे मिलेगा 20 रुपए लीटर सरसों तेल
हरियाणा में एक लाख रुपये से कम आय वालों को दो लीटर फोर्टिफाइड सरसों का तेल (Fortified Mustard Oil) 20 रुपये प्रति लीटर की रियायती दर पर वितरित किया जाएगा।
AAY और BPL परिवारों को जून 2021 से सरसों तेल के स्थान पर 250 रुपये प्रति परिवार DBT दी जा रही थी, लेकिन राज्य सरकार द्वारा लाभार्थियों के हितों के मद्देनजर इस स्कीम पर पुनर्विचार करते हुए निर्णय लिया है कि ऐसे परिवार जिनकी परिवार पहचान पत्र में सत्यापित वार्षिक आय एक लाख रुपये से कम है, उन्हें जुलाई 2023 से दो लीटर फोर्टिफाइड सरसों का तेल (Fortified Mustard Oil) 20 रुपये प्रति लीटर की रियायती दर पर वितरित किया जाएगा।
राज्य सरकार का बड़ा निर्णय
जिला फरीदाबाद में इस स्कीम में प्रत्येक मास लगभग 18 लाख AAY/BPL परिवार लाभान्वित होंगे।
राज्य सरकार द्वारा सरसों का तेल उपलब्ध करवाने के लिए राज्य की दो एजेंसियों हैफेड तथा हरियाणा एग्रो इंडस्ट्रीज (Hafed And Haryana Agro Industries) को चुना गया है। जिनके द्वारा प्रत्येक माह सरसों का तेल कान्फेड के Point पर डिलीवर किया जाएगा।
इसके लिए हैफेड (Hafed) को 15 व Haryana Agro Industries को सात जिले Allot किए गए हैं। सरसों के तेल का वितरण लाभार्थियों को बिकी यंत्र के माध्यम से आधार प्रमाणीकरण उपरांत डिपो धारकों के माध्यम से जुलाई से किया जाना था।
परंतु किसी कारणवश जो लाभार्थी जुलाई के लिए आवंटित सरसों तेल (Allocated Mustard Oil) प्राप्त करने से वंचित रह गए थे, उन्हें अगस्त पिछले माह का सरसों तेल वितरित किया जाएगा। दोनों महीनों के लिए बायोमैट्रिक पंच (Biometric punch) अलग-अलग किया जाएगा।