नूंह: हरियाणा के नूंह (Haryana Nuh) में भारी तनाव की स्थिति अभी भी बनी हुई है, इसे देखते हुए राज्य सरकार ने नूंह सहित चार जिलों में इंटनेट सेवाएं स्थगित (Internet Services Suspended) कर दी है।
साथ ही लोगों को अफवाहों से सतर्क रहने के लिए आगाह किया है। गैरतलब है कि पिछले दिनों नूंह में हुई दो समुदायों के बीच हिंसा में अब तक 6 लोगों की मौत हो गयी है, जिसमें 2 होमगार्ड के जवान और 4 आम नागरिक शामिल हैं।
इंटरनेट सेवाओं को 5 अगस्त की रात 12 बजे तक बंद
वहीं इस घटना के बाद से अब तक 41 FIR दर्ज की गई है। पुलिस द्वारा नूंह में 116 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। मिली जानकारी के अनुसार हिंसा के बाद से हरियाणा के 4 जिलों में 5 अगस्त तक इंटरनेट बंद कर दिये गए हैं।
सरकार ने लोगों के हित को देखते हुए और शांति स्थापित करने के लिए नूंह, फरीदाबाद, पलवल के अलावा गुरुग्राम जिला के उपमंडल सोहना, पटौदी, मानेसर उपमंडल में 5 अगस्त तक इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी है।
इंटरनेट बंद करने से अफवाहों को रोका जा सकेगा। ऐसे में यहां इंटरनेट सेवाओं को 5 अगस्त की रात 12 बजे तक बंद करने के आदेश दिए हैं। साथ ही किसी तरह की अफवाह से बचने के लिए लोगों को आगाह किया है।
केवल वॉयस कॉल चालू रहेंगी
भारतीय टेलीग्राफ अधिनियम (Indian Telegraph Act) में प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए, दूरसंचार सेवाओं के अस्थायी निलंबन के तहत हरियाणा के सभी दूरसंचार सेवा प्रदाताओं को यह आदेश दिया गया है।
ताकि असामाजिक तत्व भड़काऊ सामग्री और झूठी अफवाहों को फैलाकर इंटरनेट सेवाओं का दुरुपयोग न कर सकें। साथ ही व्हाट्सएप, फेसबुक ट्विटर जैसे सोशल मीडिया प्लेटफार्मों के माध्यम से गलत सूचना और अफवाहों के प्रसार को रोकने यह कदम उठाया गया है।
मोबाइल इंटरनेट सेवाओं, सभी SMS सेवाओं केवल थोक SRVMS और बैंकिंग और मोबाइल रिचार्ज को छोड़कर और सभी डोंगल सेवाओं को निलंबित करने का आदेश दिया गया है।
केवल Voice Call चालू रहेंगी। प्रशासन ने कहा है कि अगर कोई उक्त आदेशों का उल्लंघन करता पाया गया तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
CCTV कैमरों के रिकॉर्ड की सहायता से 116 लोगों को पकड़ा गया
प्रशासन से मिली जानकारी के अनुसार मृतक होमगार्ड (Deceased Home Guard) के जवानों के परिजनों को नीति के तहत 57-57 लाख रुपए का मुआवजा दिया जाएगा। वहीं भड़काऊ भाषण देने वालों के खिलाफ कार्यवाही होगी।
इसके अलावा, सोशल मीडिया पर भ्रमित प्रचार करने वाले लोगों का डाटा एकत्रित किया जा रहा है। ऐसा करने वालों पर साइबर कानून के अनुसार कार्यवाही की जाएगी।
CCTV कैमरों के रिकॉर्ड की भी जांच की जा रही है और घटना स्थल का डम्प डाटा (Dump Data) उठाया जा रहा है और टेक्निकल लिंक स्थापित किये जा रहे हैं। CCTV कैमरों के रिकॉर्ड की सहायता से 116 लोगों को पकड़ा गया है और 90 लोगों को नामजद कर पूछताछ की जा रही है।
नूंह में एक IRB बटालियन पूर्ण रूप से स्थापित की जाएगी
इधर हरियाणा के CM मनोहर लाल खट्टर (CM Manohar Lal Khattar) ने लोगों को अफवाहों से सावधान रहने की अपील की है। CM ने कहा कि मोनू मानेसर राजस्थान पुलिस द्वारा एक मामले में वांछित है।
पुलिस उस पर कार्यवाही करने के लिए स्वतंत्र है। उन्होंने कहा कि नूंह में एक IRB बटालियन पूर्ण रूप से स्थापित की जाएगी। 20 केन्द्र की पैरामिलिट्री फोर्स हैं, जिनमें से 14 नूंह, 3 पलवल, 2 फरीदाबाद और 1 गुरुग्राम में तैनात की गई हैं।
इसके अलावा, केंद्र से पैरामिलिट्री फोर्स की 3 अतिरिक्त कंपनी मांगी गई है। भविष्य में ऐसी घटना दोबारा न हो इसके लिए एहतियात के तौर पर नूह में आईआरबी की 1000 जवान की एक बटालियन स्थायी रूप से तैनात रहेगी ताकि किसी भी अप्रिय घटना से तुरंत निपटा जा सके।