मुंबई: हरियाणवी (Haryanvi) गायक राजू पंजाबी (Singer Raju Punjabi) का मंगलवार को निधन (Death) हो गया। वह 40 साल के थे।
वह पिछले 10 दिनों से हिसार (Hisar) के एक निजी अस्पताल (Private Hospital) में भर्ती थे। पीलिया के कारण उनके लीवर और फेफड़ों में संक्रमण हो गया था।
राजू पंजाबी को सोशल मीडिया पर भावपूर्ण श्रद्धांजलि
हालत बिगड़ने पर उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया था। राजू की मौत की खबर पता चलते ही फैंस के बीच शोक फैल गया है।वे सोशल मीडिया पर उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं।
राजू पंजाबी के पार्थिव शरीर का अंतिम संस्कार उनके पैतृक गांव रावतसर खेड़ा (Rawatsar Kheda) में किया जाएगा। वह फिलहाल आजादनगर, हिसार (Hisar) में रह रहे थे।
उनके निधन (Death) की खबर मिलते ही उनके रिश्तेदार (Relative) और प्रशंसक (Fan) हिसार (Hisar) पहुंच गए। हरियाणवी इंडस्ट्री Haryanvi Industry के कई कलाकार हिसार (Hisar) पहुंचे हैं। उनके पार्थिव शरीर को अस्पताल से उनके आवास पर ले जाया जा रहा है।
सपना चौधरी के साथ उनकी जोड़ी काफी लोकप्रिय
राजू पंजाबी (Raju Punjabi) का हिसार (Hisar) में इलाज शुरू था। इलाज के दौरान वह ठीक हो गए और घर चले गए, लेकिन उनकी हालत फिर बिगड़ गई। इसके बाद उन्हें दोबारा अस्पताल में भर्ती कराया गया। राजू पंजाबी शादीशुदा हैं और उनकी 3 बेटियां हैं।
राजू पंजाबी हरियाणा, पंजाब और राजस्थान में बेहद लोकप्रिय थे। Solid Body, Sandals, तू चीज लाजवाब, Desi-Desi जैसे उनके कई गाने लोकप्रिय (Popular) हैं। सपना चौधरी (Sapna Chaudhary) के साथ उनकी जोड़ी काफी लोकप्रिय रही।