रांची: हटिया-दुर्ग-हटिया (Hatia-Durg-Hatia) के बीच द्विसाप्ताहिक (Bi-weekly) सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन (Superfast Special Train) संख्या 08185/08186 की परिचालन अवधि में विस्तार किया गया है।
अब यह ट्रेन 31 मार्च तक चलेगी, जिससे इस रूट पर सफर करने वाले यात्रियों को राहत मिलेगी।
प्रत्येक मंगलवार एवं गुरुवार को हटिया से प्रस्थान करेगी
ट्रेन संख्या 08185 हटिया-दुर्ग द्वि साप्ताहिक (Bi-weekly) सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन 31 जनवरी से 30 मार्च तक (कुल 18 ट्रिप) प्रत्येक मंगलवार एवं गुरुवार को हटिया (Hatia) से प्रस्थान करेगी। ट्रेन संख्या 08186 दुर्ग-हटिया द्वि साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन 01 फरवरी से 31 मार्च तक (कुल 18 ट्रिप) प्रत्येक बुधवार एवं शुक्रवार को दुर्ग से प्रस्थान करेगी।