Hatia-Jharsuguda Train Cancelled: चक्रधरपुर रेल मंडल (Chakradharpur Railway Division) में चल रहे विकास कार्यों को लेकर ट्रेन संख्या 18175/18176 हटिया-झारसुगुड़ा- Hatia Memu Express 04 मई को रह रहेगी।
वहीं, ट्रेन संख्या 12812 हटिया-लोकमान्य तिलक टर्मिनल (दि साप्ताहिक) Express 04 मई को 03 घंटे 45 मिनट विलंब से हटिया से प्रस्थान करेगी ट्रेन संख्या 18310 जम्मू तवी-संबलपुर एक्सप्रेस 02 मई को 02 घंटे 40 मिनट विलंच से जम्मूतवी से प्रस्थान करेगी,