रांची: निर्माण कार्य को लेकर दक्षिण रेलवे के सेलम मंडल के अंतर्गत सेलम मैग्नेसाइट रेलखंड (Salem Magnesite Railroad) पर ट्रैफिक और पावर ब्लॉक किया गया है।
इससे कई ट्रेनों के परिचालन पर असर पड़ा है। इस वजह से ट्रेन संख्या 12812/12811 हटिया लोकमान्य तिलक टर्मिनल (Hatia Lokmanya Tilak Terminal) हटिया (द्वि साप्ताहिक) एक्सप्रेस ट्रेन की रद्द अवधि में विस्तार किया गया है।
रांची रेल मंडल से परिचालित ट्रेन संख्या 12812/12811 हटिया लोकमान्य तिलक टर्मिनस हटिया (द्वि साप्ताहिक) एक्सप्रेस ट्रेन की रद्द अवधि में विस्तार किया गया है।
18 जुलाई तक इस ट्रेन के परिचालन पर रोक लगा दी गयी
साथ ही ट्रेन संख्या 12812 हटिया लोकमान्य तिलक टर्मिनस (द्वि साप्ताहिक) एक्सप्रेस ट्रेन यात्रा प्रारंभ 9, 15 और 16 जुलाई (कुल 3 ट्रिप) को हटिया से रद्द कर दिया गया है।
ट्रेन संख्या 12811 लोकमान्य तिलक टर्मिनस हटिया (द्वि साप्ताहिक) एक्सप्रेस ट्रेन यात्रा 11 , 17 और 18 जुलाई कुल तीन ट्रिप लोकमान्य तिलक टर्मिनल (Lokmanya Tilak Terminal) से रद्द रहेगी। कुल मिलाकर आगामी 18 जुलाई तक इस ट्रेन के परिचालन पर रोक लगा दी गयी है।