रांची: South East Central Railway (दक्षिण-पूर्व मध्य रेलवे) के बिलासपुर रेल डिवीजन के तहत बिलासपुर-चांपा रेलखंड पर जयरामनगर स्टेशन और लतिया स्टेशन पर नॉन इंटरलॉकिंग कार्य (Non Interlocking Work) चल रहा है।
इस कारण ट्रेन संख्या 12812 हटिया-एलटीटी (द्वि साप्ताहिक) एक्सप्रेस ट्रेन (HATIA-LTT Train) 11 और 12 नवंबर को हटिया से रद्द रहेगी।
वहीं ट्रेन संख्या 12811 एलटीटी-हटिया (Train No. 12811 LTT-Hatia) (द्वि साप्ताहिक) एक्सप्रेस ट्रेन 13 और 14 नवंबर को लोकमान्य तिलक टर्मिनल, मुंबई से रद्द रहेगी।