रांची: पूजा स्पेशल हटिया पूर्णिया व हटिया इस्लामपुर एक्सप्रेस अप व डाउन, जो 31 दिसंबर तक चलनी थी। उसे अब लोगों की सुविधा को देखते हुए रेलवे की ओर से 30 मार्च 2021 तक चलाने का फैसला कर दिया गया है।
दोनों ट्रेनें करीब 91 ट्रिप के आसपास चलेंगी।
लोगों को उम्मीद थी कि रेलवे की ओर 31 दिसंबर के बाद दोनों ट्रेनों का परिचालन बंद कर दिया जाएगा, लेकिन लोगों की सुविधाओं को देखते हुए रेलवे ने फैसला लिया है कि आने वाले मार्च माह तक दोनाें ट्रेनों को चलाया जाएगा।
इससे लोगों को बड़ी राहत मिली है।
इन जिलों के लोगों को हो रही काफी सहूलियत
इन दोनों ट्रेनों के चलने से बोकारो के लोगों को रांची, पटना, गया, कोडरमा जाने में काफी सहूलियत हो रही है।
इन दोनों ट्रेनों में काफी संख्या में यात्रियों का भी आना-जाना हो रहा है।
वहीं, बोकारो रेलवे स्टेशन पर यात्रियों के भरोसे जिनकी जीविका चलती है। उनकी माली हालत में धीरे-धीरे सुधार आने लगी है। अभी हर दिन बोकारो होकर कई ट्रेनों का परिचालन शुरू हो चुका है।
बोकारो में ट्रेनों के ठहराव से सामान्य हो रहे हालात
पुरुषोत्तम एक्सप्रेस का भी बोकारो में ठहराव शुरू हो चुका है। हर दिन आधे दर्जन ट्रेनें सुबह से लेकर रात तक रुक रही है, जिस वजह से स्टेशन के आस-पास दुकानें खुलने लगी है।
वहीं ऑटों वालों की माली हालत लॉकडाउन के दौरान जो काफी खराब हो चली थी। उन्हें अब हर दिन पैसेंजर भी मिल रहें है।
मार्च तक दोनों ट्रेनों के चलने से मकर संक्रांति और होली में बोकारो के लोगों को इस बार परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा।
1 जनवरी तक पुंदाग में रुकेंगी चार ट्रेनें
आनंदमार्ग धर्म महासम्मेलन को देखते हुए रेलवे की ओर से पुंदाग रेलवे स्टेशन पर चार ट्रेनों को 28 दिसंबर से 1 जनवरी तक रोके जाने की सूचना रेलवे की ओर से जारी की गई है, ताकि धर्म महासम्मेलन में भाग लेने आने वाले मार्गियों को परेशानी का सामना नहीं करना पड़े।
रेलवे की ओर से पुनदाग रेलवे स्टेशन होकर गुजरने वाली रांची भागलपुर वनांचल एक्सप्रेस, हटिया गोरखपुर मौर्या एक्सप्रेस, हटिया इस्लामपुर एक्सप्रेस और हटिया पूर्णिया एक्सप्रेस के अप और डाउन ट्रेनों को रोका जाएगा।