रांची: सृूरत से हटिया के बीच सुपरफास्ट फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन का परिचालन 11 नवंबर से हाेगा। ट्रेन संख्या-09067/09068 हटिया-सूरत तीन ट्रिप चलेगी।
ट्रेन संख्या-09067 सूरत-हटिया साप्ताहिक सुपरफास्ट फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन 11,18 और 25 नवंबर (तीन ट्रिप) हर गुरुवार सूरत से दाेपहर 02:20 बजे रवाना हाेगी।
ट्रेन का ठहराव भुसावल, नागपुर, दुर्ग, रायपुर, बिलासपुर, झारसुगुड़ा, राउरकेला स्टेशन पर हाेगा और हटिया सुबह 06:20 बजे पहुंचेगी।
वहीं, ट्रेन संख्या-09068 हटिया-सूरत साप्ताहिक सुपरफास्ट फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन 12, 19 व 26 नवंबर (हर शुक्रवार) को हटिया से प्रस्थान करेगी।