जमशेदपुर: जिस दुकान में महिला ने चोरी की थी, उसी दुकान में खुद जेवर (Jewelry) लेकर बेचने पहुंच गई। जब अपने जेवर को दुकानदार ने देखा तो महिला को दबोच लिया।
बाद में CCTV फुटेज (CCTV Footage) को खंगाला तो पूरे मामले का खुलासा हुआ। महिला को पुलिस (Police) के हवाले कर दिया गया है।
दुकानदार ने ज़ेवर पहचान लिया
घटना परसूडीह (parsudih) के रतन ज्वेलर्स (Ratan Jewelers) में घटी। इसकी लिखित शिकायत 13 दिसंबर को आभूषण दुकान (Jewelry Store) के मालिक टुनटुन प्रसाद ने पुलिस से की थी।
चोरी की घटना 22 और 23 नवंबर को दुकान में घटी थी, जब एक महिला बच्चे को लेकर जेवर खरीदने आई थी। उसने नथिया और कान की बाली की चोरी कर ली थी।
बाद में जब जेवर के मिलान किया तो चोरी (Theft) का खुलासा हुआ और इसकी लिखित शिकायत दुकानदार ने पुलिस से की।
उसके बाद शुक्रवार को वहीं महिला दुकान पहुंची और उसने रतन ज्वेलर्स से चुराए गए सामान को बेचने के लिए दुकान में रखा तो तत्काल ही दुकानदार ने पहचान लिया।
उसके बाद महिला को पकड़ कर पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस महिला को अपने साथ ले गई जिससे पूछताछ की जा रही है।