क्या आपने देखा बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर का बेबी बंप, खुद पति के साथ…

उन्होंने पोस्ट के कैप्शन (Caption) में लिखा, कभी-कभी आपकी सारी दुआओं का ईश्वर आपको एक-साथ ही परिणाम दे देता है

News Aroma Media
1 Min Read

मुंबई : Bollywood Actress स्वरा भास्कर (Swara Bhaskar) मां बनने वाली हैं।

स्वरा ने अपने पति फहाद अहमद के साथ घोषणा की है कि वे अपने पहले बच्चे की उम्मीद कर रहे हैं।

स्वरा ने पति फहाद अहमद (Fahad Ahmed) के साथ एक तस्वीर पोस्ट (Photo Post) की। उन्होंने ट्विटर पर अपने पति के साथ एक तस्वीर पोस्ट की, जिसमें उनका बेबी बंप (Baby Bump) नजर आ रहा है।क्या आपने देखा बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर का बेबी बंप, खुद पति के साथ… Have you seen Bollywood actress Swara Bhaskar's baby bump, herself with her husband…

स्पेशल मैरिज एक्ट के तहत कोर्ट में की थी शादी

उन्होंने पोस्ट के कैप्शन (Caption) में लिखा, कभी-कभी आपकी सारी दुआओं का ईश्वर आपको एक-साथ ही परिणाम दे देता है।

ईश्वर का आशीर्वाद, आभार और उत्साहित (और अनजान!) हम एक नई दुनिया में कदम रखने जा रहे हैं।

- Advertisement -
sikkim-ad

बता दें कि स्वरा और फहाद ने फरवरी में स्पेशल मैरिज एक्ट (Special Marriage Act) के तहत कोर्ट में शादी की थी।

कपल ने वीडियो के साथ सोशल मीडिया पर अपनी शादी की घोषणा की।

Share This Article