हजारीबाग: कटकमसांडी के पेलावल ओपी थाना क्षेत्र अंतर्गत गदोखर पुरना डीह रेलवे ओवर ब्रिज के पास शनिवार की सुबह एक युवक का शव मिला। उसके परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है।
ग्रामीणों ने शव की पहचान नावाडीह गांव के दीपु राम के पुत्र सुरेश राम के रूप में की है । परिजनों का आरोप है कि हत्या कर शव को फेंका गया है।
बताया जा रहा है कि नावाडीह गांव के कुछ लोग शुक्रवार को छडवा डैम में पिकनिक मनाने आए थे।
कार्यक्रम खत्म होने के बाद घर लौटने के दौरान ग्रामीणों के बीच आपस में विवाद हो गया था। कुछ लोगों के बीच मारपीट भी हुई थी। आशंका जताई जा रही है कि इसी दौरान घटना को अंजाम दिया गया।
शनिवार की सुबह झाड़ी के पास से गुजरते हुए कुछ ग्रामीणों ने शव देखा। घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची।
शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। युवक के परिवार वालों के बयान दर्ज किए जा रहे हैं।
इसके अलावा गत 31 दिसंबर को पिकनिक मनाने गए लोगों से भी पूछताछ की जा रही है।