झारखंड : नाबालिग बेटी के पीछे पड़े युवक से तंग आकर शिक्षक पिता ने कर ली आत्महत्या

News Aroma Media
1 Min Read

हजारीबाग: जिले के कटमदाग थाना क्षेत्र के कृष्णापुरी में एक शिक्षक ने कथित रूप से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक का नाम जयनाथ राम था।

वह कृष्णापुरी के रहनेवाले थे। उनकी पोस्टिंग गिरिडीह में थी।

जयनाथ राम के परिजनों का आरोप है कि एक युवक उनकी नाबालिग बेटी से जबरन शादी करना चाहता था। इसी वजह वजह से वह सदमे में थे।

इधर, घटना की जानकारी परिजनों ने स्थानीय थाना को दी, जिसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए एनएमसीएच भेजा।
जयनाथ राम के परिजनों के मुताबिक, उनकी नाबालिग बच्ची के साथ एक युवक जबरन शादी करना चाहता था।

पूर्व में भी वह युवक नाबालिग बच्ची को अगवा कर ले गया था, जिसकी शिकायत कटकमदाग थाना में दर्ज करायी गयी थी।

- Advertisement -
sikkim-ad

परिजनों ने कहा कि युवक की ओर से बच्ची पर दबाव बनाया जा रहा था, जिस वजह से जयनाथ राम सदमे में थे, जिसे वह बर्दाश्त नहीं कर पाये और उन्होंने आत्महत्या कर ली। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Share This Article