हजारीबाग में हॉस्पिटल से ऑक्सीजन सप्लाई पाइप की हुई चोरी, वार्ड बॉय और दो एएनएम ड्यूटी पर

News Aroma Media
2 Min Read

हजारीबाग: कोरोना की तीसरे लहर से लड़ने के लिए केंद्र सरकार का लगातार व्यापक तैयारी चल रही है।

जिसके लिए निर्देश जारी हो रहा है। राज्य सरकार भी निर्देशों पर अमल करने और बेहतर से बेहतर व्यवस्था बनाये रखने में जुटी है।

पीएसए के दो ऑक्सीजन प्लांट स्थापित

इसी को लेकर हजारीबाग शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल में 1-1 हजार पीएसए के दो ऑक्सीजन प्लांट स्थापित किए गए। ऑक्सीजन प्लांट से वार्ड तक पाइप लाइन से ऑक्सीजन मुहैया कराने का काम भी चल रहा है।

चोर ने चोरी किये ऑक्सीजन सप्लाई पाइप

इसी दौरान चोर ने मेल सर्जिकल वार्ड से 12 बेड का ऑक्सीजन सप्लाई पाइप को काट कर ले गए। ऑक्सीजन सप्लाई पाइप कॉपर का बना होता है।

यह पाइप काफी महंगा होता है और आसानी से उपलब्ध भी नहीं है। ऐसे में बनी हुई व्यवस्था को बिगाड़ने की एक बड़ी सजीस मानी जा रही है।

- Advertisement -
sikkim-ad

बताया गया कि रात में आउट सोर्स से नियुक्त वार्ड बॉय वार्ड का इंचार्ज था और दो एएनएम वहां की ड्यूटी पर थी।

पाइप चोरी होने की जानकारी

इस संबंध में एमजे सोलंकी आउट सोर्स एजेंसी के सुपरवाइजर भीम कुमार ने बताया कि पाइप चोरी होने की जानकारी रविवार की रात में मिली।

वहां आउट सोर्स के दो सिस्टर संध्या और कर्मी कच्छप थे। जिन्होंने चोर को बाथरूम की तरफ से भागते हुए भी देखा था। लगभग 12 फीट पाइप की चोरी हुई है। अभी उसमें ऑक्सीजन सप्लाई शुरू नहीं हुआ था।

दोषी के विरुद्ध कार्रवाई

सुपरिटेंडेंट डॉ विनोद कुमार सिंह ने कहा कि यह मामला संज्ञान में आया है। जानकारी हुई है कि अपराधियों ने मेल सर्जिकल वार्ड से ऑक्सीजन सप्लाई के पाइप को काट कर ले गया है।

वैसे इस सप्लाई का बाईपास व्यवस्था भी हम कर रहे हैं। वहीं इस घटना को लेकर संबंधित लोगों से पूछताछ की जाएगी और जो भी दोषी होगा उसके विरुद्ध कार्रवाई होगी।

Share This Article