हजारीबाग में ACB ने 70 हजार रुपये घूस लेते JE को गिरफ्तार

News Aroma Media
1 Min Read

हजारीबाग: भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) ने बुधवार को हजारीबाग जिले के भवन निर्माण विभाग के कनीय अभियंता रामदेव भाई पटेल को 70 हजार रुपये रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है।

बताया गया है कि भवन निर्माण विभाग के कनीय अभियंता रामदेव भाई पटेल एक ठेकेदार सफीउल्ला से बिल पास करने के नाम पर घूस की मांग की थी।

मामले को लेकर सफीउल्ला ने एसीबी को शिकायत की थी कि वह भवन निर्माण विभाग में लाइफ एंड कंपनी, अली कंपलेक्स पगमिल रोड, हजारीबाग का पंजीकृत संवेदक है।

उसके कंपनी को प्रशासनिक बिल्डिंग का काम दिया गया था। उक्त कार्य का प्रशासनिक तकनीकी स्वीकृति की राशि 40 लाख 90 हजार 500 रुपये थी। इस काम को समय पर कंपनी ने पूरा किया।

इसके बाद विभाग के कार्यपालक अभियंता, सहायक अभियंता और कनीय अभियंता की ओर से पर्यवेक्षण किया गया।

- Advertisement -
sikkim-ad

कनीय अभियंता रामदेव भाई पटेल ने अंतिम बिल फाइनल करने के लिए एक लाख रुपये रिश्वत की मांग की, जबकि ठेकेदार सफीउल्लाह घूस देने को तैयार नहीं था।

इसकी शिकायत एसीबी से की थी। मामले के सत्यापन के बाद एसीबी ने कनीय अभियंता को घूस लेते गिरफ्तार कर लिया। एसीबी टीम उससे पूछताछ कर रही है।

Share This Article