जमीन विवाद में की देवर और भतीजे ने की भाभी की हत्या

News Aroma Media
1 Min Read

हजारीबाग: चौपारण के केंदुआ मोड़ में मंगलवार देर रात जमीन विवाद (Land Dispute) में महिला की धारदार हथियार से गला काटकर हत्या (Murder) कर दी गयी।

मृतका के पति का बयान

मैना देवी (Maina Devi) के पति सहदेव राणा ने बताया कि रात को घर की बिजली चली गयी थी, इसलिए सभी घर के बाहर बैठे थे। जब बिजली आयी तो सभी घर के अंदर जाने लगे।

इसी दौरान उनका भाई और भतीजे ने उनकी पत्नी पर धारदार हथियार से हमला किया। खून से लथपथ पत्नी को आनन-फानन में चौपारण अस्पताल में ले गये, जहां उसकी मौत हो गयी।

दो हत्यारे गिरफ्तार

घटना की सूचना पाकर चौपारण पुलिस (Chowparan Police) घटना स्थल पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है।

मैना देवी की हत्या मामले (Maina Devi murder case) में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। यह मामला जमीन विवाद से जुड़ा है।

- Advertisement -
sikkim-ad
Share This Article