हजारीबाग : जिले के बड़कागांव (Hazaribagh Barkagaon) प्रखंड के सिरमा पंचायत के छवनिया पगार गांव में रविवार को ईद मिलादुन्नबी (Eid Miladunnabi) के मौके पर निकाले गए जुलूस (Eid Milad Un Nabi Julus) में शामिल एक ट्रैक्टर बिजली के 11 हजार वोल्ट तार (11K volt wire) की चपेट में आ गया, जिससे उसपर सवार 12 से ज्यादा बुरी तरह झुलस गए, वहीं एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई।
घटना के प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, जुलूस जैसे ही गांव के पुल के समीप पहुंचा, ट्रैक्टर में बंधा DJ साउंड बॉक्स और ट्रैक्टर बिजली के 11 हजार वोल्ट तार (11 Thousand volt wire) की जद में आ गया।
5 लोगों की हालत गंभीर
इस ट्रैक्टर पर 12 से ज्यादा लोग सवार थे जो बुरी तरह झुलस गए, वहीं एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई।
इस हादसे में बिजली के करंट (Electric Current) से झुलसे 5 लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है, जिन्हे हजारीबाग सदर अस्पताल से रांची के Rims रेफर किया गया है।
इनका इलाज RIMS के न्यू ट्रॉमा सेंटर एंड सेंट्रल इमरजेंसी में चल रहा है। अन्य घायल लोगों का इलाज हजारीबाग सदर अस्पताल (Hazaribagh Sadar Hospital) में चल रहा है।
बड़कागांव की विधायक अंबा प्रसाद ने घटना की जांच का दिलाया भरोसा
घटना की जानकारी मिलते ही बड़कागांव की विधायक अंबा प्रसाद (MLA Amba prasad) सदर अस्पताल पहुंची और घायल लोगों को इलाज के लिए हर सुविधा मुहैया कराने का निर्देश अधिकारियों को दिया।
घटना के बारे में बताया जा रहा है कि बिजली का 11 हजार वोल्ट का तार नीचे झूल रहा था, जिसकी जद में ट्रैक्टर आया और ये दुखद घटना घट गई। इस बारे में विधायक अंबा प्रसाद ने कहा कि इस घटना की जांच करायी जाएगी।