हजारीबाग: इचाक थाना पुलिस ने चोरी की 42 पेटी विदेशी शराब बरामद की है। मामले में दुकान के प्रबंधक प्रकाश रंजन सिंह ने शिकायत दर्ज कराई थी।
पुलिस ने सोमवार को बभनी जंगल से विदेशी शराब की 42 पेटियां बरामद की।
डीएसपी राजीव कुमार ने प्रेस वार्ता में बताया कि इचाक थाना में विदेशी शराब दुकान के प्रबंधक द्वारा लिखित आवेदन प्राप्त हुआ था कि हदारी स्थित विदेशी शराब की दुकान के गोदाम से 45 पेटी विदेशी शराब चोरी कर ली गई, जिसकी कीमत लगभग चार लाख थी।
मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए गुप्त सूचना के आधार पर इचाक थाना क्षेत्र के बभनी जंगल में छुपा कर रखी गई 42 पेटी विदेशी शराब बरामद की। उन्होंने बताया कि चोरों की अभी तलाश की जा रही है।