Hazaribagh Rape News: हजारीबाग (Hazaribagh ) जिले के पदमा गांव में दस साल की बच्ची के साथ पड़ोस के अधेड़ ने दुष्कर्म (Rape ) किया, घटना होलों के दूसरे दिन 27 मार्च को शाम चार बजे की है।
बाहर खेल रही दस साल की बच्ची को 50 साल के अधेड प्रकाश किदास ने फूल देने के बहाने घर बुलाया और उसके साथ Rape किया।
दुष्कर्म के बाद बच्ची चिल्लाते हुए घर से बाहर निकाली, उसकी आवाज सुनकर लोगों ने बच्ची से रोने का कारण पूछा, चच्ची ने बताया कि प्रकाश चाचा ने मेरे साथ गलत काम किया है।
इसके बाद इसकी सूचना पदमा औपी पुलिस को मिली।
ओपी प्रभारी भानु प्रताप सिंह घटना स्थल पर पहुंचे बच्ची से घटना के संबंध में जानकारी ली। पुलिस ने रात को ही आरोपी प्रकाश रविदास को हिरासत में ले लिया। बच्ची के पिता के आवेदन पर POCSO Act व दुष्कर्म का मामला दर्ज किया गया।
रात को ही बच्ची को जांच के लिए बरही अनुमंडलीय अस्पताल भेज दिया गया जांच नहीं हो पायी। दूसरे दिन 28 मार्च को पुलिस ने पीड़ित बच्ची को Medical और 64 के बयान के लिए हजारीचाग भेज दिया। अविणाहित आरोपी (Innocent Accused) को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।