हजारीबाग: विष्णुगढ़ पुलिस ने पिकअप वैन में सब्जी व्यापार (Vegetable Trade) की आड़ में बिहार भेजी जा रही अवैध अंग्रेजी शराब (Illicit English Liquor) की बड़ी खेप को जब्त किया। बता दें कि सब्जियों के बीच अवैध शराब की पेटियों को छिपाकर ले जाया जा रहा था।
पेटियों में कुल 1536 अंग्रेजी शराब की बोतलें पाई गई। पुलिस को इस मामले में गुप्त सुचना मिली थी। जिसपर कार्यवाई करते हुए पुलिस ने वाहन को धर दबोचा। लेकिन तस्कर पुलिस को चकमा देकर फरार हो गए।
बैगन और बंधागोभी के बीच शराब
शराब माफिया बोलेरो पिकअप मैक्स वाहन JH02BM-0698 पर पेंक नारायणपुर थाना के बंशी गांव की ओर से मड़मो सारूकुदर होते हुए जीटी रोड नउवाडीह बाइपास पकड़कर कालाबाजारी के लिए बिहार ले जाने वाले थे। लेकिन वाहन चेकिंग अभियान में पकड़े गए।
पिकअप वैन के पहुंचते हीं जब वाहन की जब जांच की गई तो वाहन में 5 क्विंटल बैगन तथा 5 क्विंटल बंधागोभी लदा हुआ था। सब्जियों से भरे टोकरी के बीच में छिपाकर शराब की कुल 64 पेटियां भी लोड पाई गई। जिसमें 28 पेटी में रॉयल चैलेंज ब्रांड शराब (Royal Challenge Brand Liquor) 375 ML तथा 36 पेटी में रॉयल स्टेग ब्रांड शराब (Royal Stag Brand Liquor) 375 ML की बोतलें शामिल है।