हजारीबाग : ACB ने RTO क्लर्क को 6 हजार रिश्वत लेते रंगे हाथों किया गिरफ्तार

News Update
1 Min Read

Clerk arrested red-handed Taking Bribe: भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) ने हजारीबाग में एक बड़ी कार्रवाई करते हुए RTO कार्यालय में पदस्थापित क्लर्क विकास कच्छप (Clerk Vikas Kachhap) को 6,000 रुपये रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।

मिली जानकारी के अनुसार क्लर्क ने यह रकम बस परमिट (Bus Permit) रिनुअल कराने के नाम पर मांगी थी।

जिसके बाद बस का मालिक और आवेदक विजय ने रिश्वत देने से इनकार किया और ACB में शिकायत दर्ज कराई। जांच के बाद सत्यापन होने पर ACB ने तुरंत कार्रवाई की और क्लर्क को गिरफ्तार किया।

Share This Article