हजारीबाग में 4 हजार घूस लेते मुखिया को ACB ने किया गिरफ्तार

News Aroma Media
1 Min Read

हजारीबाग: ACB की टीम ने डोभा निर्माण (Dobha Construction) के बाद शेष राशि की निकासी के लिए पांच हजार रुपये रिश्वत (Bribe) मांग रहे बरकट्ठा प्रखंड के झुरझुरी पंचायत के मुखिया सुमन कुमार (Suman Kumar) को रंगे हाथों मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया। ACB ने शिकायतकर्ता मुकेश कुमार के आवेदन पर कार्रवाई की।

मुकेश कुमार ने शिकायत की थी कि उसे मनरेगा योजना के तहत ग्राम-गंगटीयाही में जमीन में डोभा निर्माण (Dobha Construction) कराने का कार्य आवंटित किया गया है।

सुमन कुमार से 5,000 रुपये घूस की मांग की

डोभा का निर्माण पूर्ण रूप से उसने करा दी है, जिसमें 1,60,080 रुपये का भुगतान हुआ है। शेष पैसे की निकासी के लिए जब वह मुखिया सुमन कुमार (Suman Kumar) से मिला तो उसने 5,000 रुपये घूस की मांग की।

वह घूस देना नहीं चाहता था इसलिए उसने ACB के पुलिस अधीक्षक को आवेदन दिया। इसके बाद भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (Anti Corruption Bureau) के दण्डाधिकारी एवं दो स्वतंत्र साक्षी के उपस्थिति में सुमन कुमार मुखिया को गिरफ्तार किया गया।

TAGGED:
Share This Article