हजारीबाग सड़क हादसे में व्यवसायी की मौत, तीन घायल

News Aroma Media
2 Min Read

हजारीबाग: बरही थाना क्षेत्र के पंचमाधो राजस्थान होटल के पास जीटी रोड पर सड़क हादसे में  चंद्रकांत सोनी उर्फ बिट्टू सोनी (40) की मौत हो गई। वहीं चालक सहित तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। चंद्रकांत सोनी कोडरमा झुमरीतिलैया महाराणा प्रताप चौक निवासी था।

बताया जाता है कि स्वर्ण व्यवसायी चंद्रकांत उर्फ बिट्टू सोनी अपने एक रिश्तेदार का स्विफ्ट डिजायर से कोलकाता स्थित अपने ससुराल से वापस अपने दो रिश्तेदार व चालक के साथ झुमरीतिलैया अपने घर लौट रहा था।

इसी बीच शुक्रवार सुबह पंचमाधव जीटी रोड़ सड़क पर खड़ी एक अज्ञात ट्रक से जबरदस्त टक्कर हो गई, जिसमें कार के परखच्चे उड़ गए। घटनास्थल पर ही चंद्रकांत उर्फ बिटटू सोनी की मौत हो गई।

आनन-फानन में बरही अनुमंडलीय अस्पताल लाया गया, जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया।

कार में सवार कानपुर के ओमपुरवा लालबंगला निवासी रूप किशोर (60), श्याम किशोर (40) और कानपुर के ही पोखरपुर ग्राम निवासी कार चालक पवन कुमार (36)  घायल हो गए।

- Advertisement -
sikkim-ad

तीनों घायलों को पुलिस ने स्थानीय ग्रामीणों व 108 एंबुलेंस के सहयोग से बरही अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद सभी को बेहतर इलाज के लिए हजारीबाग मेडिकल काॅलेज अस्पताल रेफर कर दिया गया।

घायलों को परिजनों ने सभी को कोडरमा अस्पताल ले गए।

इधर मृतक स्वर्ण व्यवसायी चंद्रकांत सोनी के पार्थिव शरीर को पोस्टमार्टम के लिए हजारीबाग मेडिकल काॅलेज अस्पताल भेज दिया गया है। चंद्रकांत सोनी एकलौता पुत्र था। उसकी दो संतान हैं।

Share This Article