हजारीबाग: खिरगांव मुक्तिधाम में अंतिम संस्कार के लिए ले जाए गए जितेंद्र वर्मा (45) के शव को पुलिस ने ऐन अंतिम संस्कार के पूर्व बरामद किया।
शव का पोस्टमार्टम करवाया और बाद में परिजनों को पुनः अंतिम संस्कार के लिए सौंप दिया गया।
बताया जाता है कि रामनगर तेली टोला निवासी जितेंद्र वर्मा का शव खजांची तालाब से बरामद हुआ था।
परिजनों ने नहाने के क्रम में डूबने से हुई मौत की बात कहते हुए अंतिम संस्कार के लिए उसे खिरगांव मुक्तिधाम ले गए।
खिरगांव मुक्तिधाम में अंतिम संस्कार की प्रक्रिया चल ही रही थी कि इसी दौरान उसकी पत्नी अनिता देवी ने उसकी हत्या की आशंका जताई।
पत्नी की आशंका को देखते हुए पुलिस ने शव को मुक्तिधाम से बरामद किया, पोस्टमार्टम करवाया और पुनः अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को सौंप दिया।
मृतक की पत्नी अनिता देवी ने सदर थाना को आवेदन देकर ससुर रामनाथ वर्मा एवं देवर रौशन वर्मा पर साजिश के तहत डूबाकर मारने का आरोप लगाया है।
सदर थाना प्रभारी सह इंस्पेक्टर गणेश कुमार सिंह ने अनिता देवी द्वारा आवेदन दिए जाने की पुष्टि की है।
शनिवार की शाम अंतिम संस्कार का काम शुरू कर दिया गया है।