मरीज को ले जा रही एंबुलेंस रास्ते में ट्रक से टकराई, मरीज सहित ड्राइवर व सहयोगी….

दोनों को रांची के इरवा स्थित मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया है, दोनों बेहोशी की हालत में बताए गए हैं, मृतकों की डेड बॉडी को रामगढ़ सदर अस्पताल ले जाया गया

News Aroma Media
1 Min Read

हजारीबाग/रामगढ़ : रविवार को हजारीबाग से एक मरीज को रांची रिम्स (Rims) ले जा रही एंबुलेंस मांडू में खड़े ट्रक से जा (Accident) टकराई।

हादसे (Accident) में मरीज सहित हजारीबाग के मेरू स्थित पुंदरी के एंबुलेंस के ड्राइवर सुरेंद्र कुमार और सहयोगी कर्मी की मौत घटनास्थल पर ही जान चली गई गई। मरीज के पुत्र संजय कुमार वर्मा और उनके पोते मंटू की हालत नाजुक है।

दोनों को रांची के इरवा स्थित मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दोनों बेहोशी की हालत में बताए गए हैं। मृतकों की डेड बॉडी को रामगढ़ सदर अस्पताल ले जाया गया।

इस तरह हुआ हादसा

मिल रही जानकारी के अनुसार, ट्रक ब्रेकडाउन होने के कारण सड़क पर खड़ा था। उसमें न तो इंडिकेटर और ना ही कोई सिग्नल दिया गया था। इस वजह से मरीज को ले जा रहे एम्बुलेंस ट्रक से टकरा गई।

मृतक बुजुर्ग मरीज के बड़े बेटे रंजीत कुमार वर्मा (Ranjit Kumar Verma) श्रीकृष्ण बाल आरक्षी विद्यालय में कर्मचारी हैं। उनके ही छोटे भाई संजय और पुत्र मंटू की हालत गंभीर है।

- Advertisement -
sikkim-ad
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply