वह दिन दूर नहीं, जब वामपंथी उग्रवाद से देश पूरी तरह मुक्त हो जाएगा, अमित शाह ने…

गृह मंत्री शुक्रवार को हजारीबाग के मेरु स्थित सीमा सुरक्षा बल केंद्र में बीएसएफ के 59वें स्थापना दिवस समारोह को संबोधित कर रहे थे

News Aroma Media
4 Min Read

Hazaribagh Amit Shah: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने कहा कि आज वे झारखंड में हैं। कल ही उन्होंने देशभर में वामपंथी उग्रवाद की समस्या पर जो लड़ाई चल रही है उसकी समीक्षा की।

वे देश की जनता को बताना चाहते हैं वह दिन दूर नहीं जब देश वामपंथी उग्रवाद से पूरी तरह से मुक्त हो जाएगा। गृह मंत्री शुक्रवार को हजारीबाग के मेरु स्थित सीमा सुरक्षा बल केंद्र में BSF के 59वें स्थापना दिवस समारोह (BSF 59th Foundation Day Celebration) को संबोधित कर रहे थे।

वह दिन दूर नहीं, जब वामपंथी उग्रवाद से देश पूरी तरह मुक्त हो जाएगा, अमित शाह ने… - The day is not far when the country will be completely free from leftist extremism, Amit Shah said…

शाह ने कहा कि आज वे विश्वास से कह रहे हैं कि विगत 10 वर्षों में भारत सरकार के प्रयास से हिंसा की घटना में कमी आई है। वामपंथी उग्रवाद सिमटता जा रहा है।

हिंसा पर प्रहार करने के लिए CRPF, BSF and ITBP  तीनों तैयार हैं। हम आने वाले दिनों में वामपंथी के उग्रवाद से देश को मुक्त करने के लिए कटिबद्ध हैं। ये BSF और अन्य सुरक्षा बलों का ही प्रयास है कि बुढ़ापहाड़ को उग्रवाद से मुक्त करने के लिए सफलता मिली है।

- Advertisement -
sikkim-ad

वह दिन दूर नहीं, जब वामपंथी उग्रवाद से देश पूरी तरह मुक्त हो जाएगा, अमित शाह ने… - The day is not far when the country will be completely free from leftist extremism, Amit Shah said…

केंद्रीय गृह मंत्री ने BSF के जवानों की जमकर सराहना की। उन्होंने कहा कि ‘जीवन पर्यन्त कर्तव्य’ केवल BSF का घोष वाक्य नहीं है, बल्कि अपने आप को चरितार्थ भी किया है।

वह दिन दूर नहीं, जब वामपंथी उग्रवाद से देश पूरी तरह मुक्त हो जाएगा, अमित शाह ने… - The day is not far when the country will be completely free from leftist extremism, Amit Shah said…

शाह ने कहा…

साथ ही कहा कि BSF के लाखों सीमा प्रहरियों ने अपने जीवन का स्वर्णकाल 40 डिग्री सेल्सियस से लेकर 45 डिग्री सेल्सियस के रेगिस्तान में, कहीं हरामी नाला की दलदलों में तो कहीं बंगाल की सुंदरनगर के जल में बिताया है। परिवार से दूर रहकर दुर्गम सीमाओं की सुरक्षा जिस तरह से BSF ने सुनिश्चित की है।

शाह ने कहा कि पूरा देश BSF के जवानों को सलाम करता है और नाज करता है। आपके मोर्चा संभालने के बाद किसी को देश सीमा की चिंता करने की जरूरत नहीं है।

वह दिन दूर नहीं, जब वामपंथी उग्रवाद से देश पूरी तरह मुक्त हो जाएगा, अमित शाह ने… - The day is not far when the country will be completely free from leftist extremism, Amit Shah said…

आप देश की सीमाओं की रक्षा की प्रथम पंक्ति के प्रहरी हैं। आप दिवाली का दीया सरहद पर जलाते हो, होली सरहद पर मानते हो। आप सीमा पर होते हैं तभी हम घरों में सुकून से रह पाते हैं।

वह दिन दूर नहीं, जब वामपंथी उग्रवाद से देश पूरी तरह मुक्त हो जाएगा, अमित शाह ने… - The day is not far when the country will be completely free from leftist extremism, Amit Shah said…

जिस देश की सीमाएं सुरक्षित नहीं होती है वह देश कभी विकसित नहीं हो सकता। पूरा देश और विशेषकर मैं गृह मंत्री आप पर बहुत नाज करता हूं, गर्व करता हूं

शाह ने कहा कि आज यहां पर वीरता के लिए पदक भी दिए गए। पांच शहीदों को मरणोपरांत पदक दिए गए। उन्होंने कहा कि शहीद के परिवारों को मैं कहना चाहता हूं कि आपके परिवार का जो नुकसान हुआ उसकी कोई भरपाई नहीं है लेकिन 130 करोड़ की जनता आपके परिवार के बलिदान पर हमेशा गर्व करती है। हमेशा यह इतिहास के पन्नों पर दर्ज रहेगा।

वह दिन दूर नहीं, जब वामपंथी उग्रवाद से देश पूरी तरह मुक्त हो जाएगा, अमित शाह ने… - The day is not far when the country will be completely free from leftist extremism, Amit Shah said…

सीमा वाले क्षेत्र में अनेक कल्याणकारी योजनाओं की शुरुआत हुई

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Narendra Modi) के नेतृत्व में देश ने हर क्षेत्र में प्रगति की है। चाहे चांद पर चंद्रयान पहुंचना हो, चाहे जी-20 की बैठक में देश के ध्वज को समस्त विश्व में लहराना हो।

वह दिन दूर नहीं, जब वामपंथी उग्रवाद से देश पूरी तरह मुक्त हो जाएगा, अमित शाह ने… - The day is not far when the country will be completely free from leftist extremism, Amit Shah said…

चाहे हमारी अर्थव्यवस्था को 11वें नंबर से पांचवें नंबर पर पहुंचाना हो। PM मोदी के नेतृत्व में देश आगे बढ़ रहा है। जब-जब भी देश में भारतीय जनता पार्टी की सरकार आई सीमा सुरक्षा को हमने प्राथमिकता दी।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में सुरक्षा, विकास और लोकतंत्र की प्रक्रिया तीनों को बढ़ावा दिया गया। सीमा के क्षेत्र में हजार करोड़ की बजट के साथ इंफ्रास्ट्रक्चर बनाने की शुरुआत हुई। सीमा वाले क्षेत्र में अनेक कल्याणकारी योजनाओं (Welfare Schemes) की शुरुआत हुई।

Share This Article