SBI लाइफ की कोई पॉलिसी लिये बिना अकाउंट से कट गई राशि, इसके बाद…

यह आश्चर्य की बात है कि स्टेट बैंक आफ इंडिया (State Bank of India) का कोई ग्राहक SBI लाइफ की कोई पॉलिसी (SBI Life Policy) नहीं लिया हो और उसके Account से पैसा कट जाए।

Central Desk
2 Min Read

SBI Life Policy in Hazaribagh: यह आश्चर्य की बात है कि स्टेट बैंक आफ इंडिया (State Bank of India) का कोई ग्राहक SBI लाइफ की कोई पॉलिसी (SBI Life Policy) नहीं लिया हो और उसके Account से पैसा कट जाए।

Hazaribagh में ऐसा ही एक मामला सामने आया है। इसके बाद पीड़ित ने SBI लाइफ के ब्रांच मैनेजर (Branch Manager) के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है।

बरगडा निवासी पत्रकार सह अधिवक्ता (Advocate) उमाकांत शर्मा के बैंक खाते से 5752 रुपए 50 पैसे SBI लाइफ के नाम पर कट गए। उनका बैंक खाता SBI कंडसार कटकमसांडी में है। गुरुवार को उन्हें मैसेज प्राप्त हुआ कि उनके बैंक खाते से SBI लाइफ के नाम पर 5752 रुपए की निकासी कर ली गई है।

बैंक से अवैध तरीके से पैसे की निकासी हुई

बताया कि उनके छोटे बेटे का रांची में डॉ अमित कुमार मुखर्जी से इलाज चल रहा है। उन्हें पैसे की सख्त आवश्यकता है। उन्होंने SBI कंडसार शाखा मैनेजर और SBI Life Manager के खिलाफ मुकदमा के लिए कटकमसांडी थाना में आवेदन सौंपा है।

उधर, कंडसार शाखा प्रबंधक जय प्रकाश नारायण ने कहा कि बैंक से अवैध तरीके से पैसे की निकासी हुई है। इसकी जांच पड़ताल की जा रही है। SBI इंश्योरेंस कंपनी से भी बात की जा रही है। एक सप्ताह के अंदर पैसा रिकवर करने का प्रयास किया जा रहा है।

- Advertisement -
sikkim-ad
Share This Article