हजारीबाग: बड़कागांव के मो दानिश रजा, मो तालिब अंसारी, एवं मो इमाम उल हक ने जिला शिक्षा पदाधिकारी को आवेदन लिख कर बड़कागांव +2 उच्च विद्यालय में नामांकन की अनुमति देने के आग्रह किया है।
आवेदन में लिखा है कि हम अष्टम कक्षा में उत्तीर्ण हुए हैं। हम बड़कागांव +2 विद्यालय में 9वीं कक्षा में नामांकन करवाना चाहते हैं।
नामांकन के लिए हम विद्यालय गए तो फॉर्म समाप्त होने और जिला से अनुमति की बात कह कर हमें वापस कर दिया जाता है।
हमलोग नामांकन के लिए सितंबर माह से और वर्तमान में दो दिन से प्रयासरत हैं। परंतु अब तक नामांकन नहीं हुआ है।
मामले को लेकर प्लस टू उच्च विद्यालय बड़कागांव के प्रबंधन समिति के अध्यक्ष संदीप कुमार सिंह एवं प्रभारी प्राचार्य सुधा कुमारी ने कहा कि अभी नामांकन चल रहा है बंद नहीं है फार्म की कमी है फार्म छपने के लिए दिया गया है।
इसके अलावा स्कूल में टोटल बच्चों की संख्या अत्यधिक हो गई है। क्लासरूम कम है। शिक्षकों की संख्या भी कम है।
विद्यार्थियों के अनुपात में विद्यालय में नए भवन निर्माण कमरा की जरूरत है। संदीप ने आगे कहा कि प्लस टू उच्च विद्यालय के लिए नए भवन का निर्माण नहीं हो पाया है। सरकार को इस ओर विशेष ध्यान देने की जरूरत है।