हजारीबाग: हजारीबाग जयप्रकाश नारायण केंद्रीय कारागार के एक कक्षपाल को मोबाइल लेकर जेल के अंदर प्रवेश करने के मामले में गिरफ्तार किया गया है। उसके जूते से तीन मोबाइल बरामद हुए हैं।
जेल सुपरिटेंडेंट कुमार चंद्रशेखर में प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया है कि गुरुवार को नंबर खुली के दौरान सभी कट बालों की तलाशी के दौरान पता चला कि भूतपूर्व सैनिक कक्षपाल शत्रुघ्न प्रसाद ठाकुर ने बिना तलाशी करवाए ही बैरक चला गया है।
प्रभारी उच्च कक्षपाल को संदेह हुआ तो रिजर्व बल के साथ बैरक पहुंचे। बैरक में भूतपूर्व सैनिक कक्षपाल शत्रुघ्न प्रसाद ठाकुर का एक्सरे मशीन से जांच किया गया।
जांच के पश्चात उसके जूते से तीन नए मोबाइल बरामद किए गए। इसमें नोकिया कंपनी का दो मोबाइल, रियलमी कंपनी का एक मोबाइल और डीएमएस कंपनी का एक बूट जब्त किया गया।
इस संबंध में लोहसिंघना थाना में कांड संख्या 18/22, 54/52 जेल अधिनियम 1894 के तहत दर्ज किया गया है। कक्षपाल को कोर्ट को सूचना देकर सदर थाना के हाजत में रखा गया है। उसे शनिवार को जेल भेजा जाएगा।