Hazaribagh Assembly: विधानसभा चुनाव-2024 (Assembly Elections-2024) के मद्देनजर शांतिपूर्ण, सुगम व पारदर्शी मतदान के सफल संचालन के लिए रविवार को नगर भवन में जिला निर्वाचन पदाधिकारी नैंसी सहाय (Nancy Sahay) की निर्देश पर सेक्टर मजिस्ट्रेट, सेक्टर पुलिस मजिस्ट्रेट एवं माइक्रो आब्जर्वर को मतदान से पूर्व मतदान कर्मियों को प्रशिक्षण दिया गया। इस दौरान मतदान कर्मियों को त्रुटिरहित मतदान के सभी आवश्यक अवयवों से अवगत कराया गया।
पुलिस अधीक्षक ने सेक्टर मजिस्ट्रेट एवं सेक्टर पुलिस पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि चार प्रमुख बिंदुओं पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है।
वे बिंदु हैं-घटना रहित मतदान यानी कहीं भी कोई विधि व्यवस्था से संबंधित घटना न हो तथा भयमुक्त वातावरण में मतदान और स्पीड वोटिंग (वोटिंग प्रक्रिया के दौरान लगने वाले समय का बेहतर प्रबंधन)। इन सभी बिंदुओं पर विशेष ध्यान देने से मतदान को बेहतर तरीके से संपन्न कराने में कामयाब हो सकेंगे। उन्होंने सभी पदाधिकारियों के भूमिका को महत्त्वपूर्ण बताते हुए बेहतर कॉर्डिनेशन के साथ कार्य करने को कहा।
उन्होंने कहा कि बरकट्ठा, बरही एवं हजारीबाग विधानसभा क्षेत्र में मतदान 13 नवंबर को है। इसलिए पोलिंग पार्टियां 12 नवंबर को अपने-अपने निर्धारित मतदान के केन्द्रों पर रवाना होगी।
कोई भी ढुलमुल रवैया बर्दास्त नहीं किए जाएंगे
मतदान कर्मियों को EVM व सामग्री ग्रहण करने के लिए दो केंद्र बनाएं गए है। 21 बरही, 20 बरकट्ठा व 25 हजारीबाग के मतदान कर्मियों के लिए विनोबा भावे विश्वविद्यालय,हजारीबाग से पोलिंग पार्टियां सुबह डिस्पैच होंगे। इन दोनों केंद्रो में पार्टीवार सेंटर बनाए गए है एवं बूथवार सामग्रियों का संधारण किया गया है।
मतदान कर्मी EVM और चुनावी सामग्री को प्राप्त कर संबंधित दोनों केंद्रो में बने वाहन कोषांग से वाहन के साथ रवाना होंगे। सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट व पुलिस मजिस्ट्रेट मतदान कर्मियों के वाहन को स्कॉट करते हुए गंतव्य तक जायेंगे। दोनों वाहन आपसी तालमेल के साथ निकलेंगे। कोई भी ढुलमुल रवैया बर्दास्त नहीं किए जाएंगे।
उन्होंने कहा कि सभी वाहनों में जीपीएस नेविगेशन सिस्टम लगें है ताकि वाहनों की वर्तमान स्थिति की जानकारी मिलती रहे। चुनावी कार्य एक महत्त्वपूर्ण और जिम्मेवारी वाला कार्य है इसलिए अतिरिक्त सतर्कता, समयबद्धता और संवेदलशीलता से कार्य करने का निर्देश दिया। साथ ही उन्होंने सेक्टर मजिस्ट्रेट और पुलिस मजिस्ट्रेट को मतदान दिवस के दिन बूथ पर नियमित निगरानी व निरीक्षण करते रहने का निर्देश दिया।
मौके पर उप विकास आयुक्त ने कहा कि मतदान के शुरुआती समय में विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है। किसी भी प्रकार की दिक्कत पर तत्काल अपने वरीय अधिकारियों को सूचना दें।
मतदान समापन का समय पांच बजे अपराह्न निर्धारित है लेकिन वैसे मतदाता जो मतदान केंद्र में 5 बजे से पहले प्रवेश कर गए उन्हें उनके मतदान करने तक कार्य किए जायेंगे। उन्होंने कहा कि मतदान की पूरी प्रक्रिया संपन्न होने के बाद सेक्टर मजिस्ट्रेट और पुलिस मजिस्ट्रेट वापस मतदान कर्मियों को Polled EVM के साथ अपने रिसीविंग सेंटर में सुरक्षित वापस लाएंगे अगर वापसी के क्रम में वाहन खराब हो जाते हैं तो अपने अधिकारियों को तत्काल इसकी सूचना दें और किसी भी परिस्थिति में अन्य निजी वाहनो से लिफ्ट ना ले।
नशा न करने की सख्त चेतवानी
चुनाव कार्य को सफलतापूर्वक और त्रुटिरहित संपन्न कराने के लिए मास्टर ट्रेनर द्वारा बताई गई हर बिंदुओं पर बारिकी से अध्ययन करने, उसका पालन करने का निर्देश दिया।
उन्होंने कहा कि प्रशिक्षण जितना बेहतर होगा, मतदान प्रक्रिया का संचालन भी उसी अनुरूप और बेहतर तरीके से कर पाएंगे। मतदान के दिन मतदान केंद्रों पर सेक्टर मजिस्ट्रेट, सेक्टर पुलिस पदाधिकारी की भूमिका महत्वपूर्ण होती है। ऐसे में अपने जिम्मेदारियों को अच्छी तरह से समझें। सभी एक यूनिट के रूप में समन्वय के साथ कार्य करें।
उन्होंने कहा कि मतदान कर्मियों के वाहन और पुलिस पदाधिकारियों के वाहन साथ-साथ चलें ताकि सुरक्षित तरीके से गंतव्य तक पहुंच सकें। उन्होंने निर्धारित रूट पर चलने का निर्देश दिया। साथ ही किसी को भी नशा न करने की सख्त चेतवानी भी दी।
इस दौरान मतदान कार्य से जुड़े सभी पदाधिकारी, कर्मियों को EVM , वीवी पैट के कनेक्शन, संचालन और सभी मतदान प्रक्रियाओं का गहन प्रशिक्षण दिया गया। मौके पर पुलिस अधीक्षक अरविंद कुमार सिंह, DDC इश्तियाक अहमद, उप निर्वाचन पदाधिकारी मां देव प्रिया, सदर SDM अशोक कुमार, बरही SDM जोहन टुडू, जिला भू-अर्जन पदाधिकारी निर्भय कुमार, जिला परिवहन पदाधिकारी बैद्यनाथ कामती, मास्टर प्रशिक्षक अनिल कुमार पाण्डेय, सुनील कुमार पाण्डेय, राकेश रंजन और विनय कुमार सिंह अन्य मौजूद थे।