रांची/ हजारीबाग : बुधवार को हजारीबाग बार एसोसिएशन (Hazaribagh Bar Association) के चुनाव के बाद काउंटिंग (Election Counting ) के दौरान वकील आपस में भिड़ गए। कई वकीलों को चोट भी लगी है।
इसके बाद मतगणना का काम रोक दिया गया। अब शनिवार को दोबारा काउंटिंग होगी। फिलहाल इलेक्शन ऑब्जर्वर बालेश्वर सिंह (Election Observer Baleshwar Singh) की मौजूदगी में सभी मतपेटियों को सील कर सुरक्षित रख दिया गया है।
झारखंड स्टेट बार काउंसिल के अध्यक्ष राजेंद्र कृष्णा ने इलेक्शन ऑब्जर्वर से पूरी घटना की विस्तृत रिपोर्ट और CCTV में रिकॉर्ड वीडियो मांगी है।
अध्यक्ष पद का नतीजा आते ही शुरू हो गया हंगामा
इलेक्शन ऑब्जर्वर ने स्थिति की जानकारी झारखंड स्टेट बार काउंसिल के अध्यक्ष को दी है। उनका कहना है कि जैसे ही अध्यक्ष के चुनाव के नतीजे का ऐलान किया गया, अधिवक्ताओं ने हंगामा शुरू कर दिया। उसके बाद आपस में ही मारपीट कर ली, जिससे अन्य पदों के लिए हुए मतदान की गिनती नहीं हो पाई।
12 मतों से अध्यक्ष पद के लिए…
बताया जाता है कि जैसे ही बार काउंसिल के सदस्य और अध्यक्ष पद के उम्मीदवार अधिवक्ता राजकुमार उर्फ राजू को 12 मतों से विजयी घोषित किया गया, कई अधिवक्ता उत्तेजित हो गए और आपस में मारपीट शुरू कर दी।
राजकुमार उर्फ राजू के निकटतम प्रतिद्वंद्वी जवाहर प्रसाद (Jawahar Prasad) थे। घटना के बाद दोनों पक्षों की ओर से प्राथमिकी दर्ज करवाई गई है, जिसकी जांच पुलिस कर रही है।