हजारीबाग : दक्षिण भारत की यात्रा (South India Trip ) करने का शौक है तो इसके लिए सुविधा के साथ अच्छा अवसर मिल रहा है। भारत गौरव ट्रेन योजना (Bharat Gaurav Train Scheme) के तहत दक्षिण भारत की यात्रा 11 नवंबर से शुरू होने जा रही है।
भारत गौरव ट्रेन योजना के तहत भारतीय रेल पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए किराया में 33 प्रतिशत रियायत भी प्रदान कर रहा है।
ऑनलाइन कराएं बुकिंग
भ्रमण के लिए इच्छुक पर्यटक इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कारपोरेशन लिमिटेड (Railway Catering and Tourism Corporation Limited) से संपर्क कर आनलाइन बुकिंग करा सकते हैं।
यह जानकारी मंगलवार को ITRC के मुख्य पर्यवेक्षक अमरनाथ मिश्रा, कोडरमा स्टेशन मास्टर पंचमानंद और सोमित सोनी ने दी। बताया कि 11 दिसंबर को देखो अपना देश के तहत ट्रेन मालदा कोलकाता से खुलेगी।
जो न्यू फरक्का, पाकुड़, रामपुर हाट, दुमका, हंसडीहा, भागलपुर, सुल्तानगंज, जमालपुर, किउल, जमुई, झाझा, जसीडीह जामताड़ा, चितरंजन, कुल्टी, धनबाद, बोकारो, रांची राउरकेला, झारसुगुड़ा और संबलपुर होते हुए दक्षिण भारत की ओर जाएगी।
22 दिसंबर को लौटेगी यह ट्रेन
दर्शनार्थियों को तिरुपति मीनाक्षी मंदिर, रामेश्वरम, कन्याकुमारी, त्रिवेंद्रम और मल्लिकार्जुन ज्योतिर्लिंग का भ्रमण करते हुए 22 दिसंबर को वापस लौटेगी।
हजारीबाग, कोडरमा, चतरा, बोकारो, धनबाद गिरिडीह और रामगढ़ के पर्यटक धनबाद, रांची और बोकारो स्टेशन से सवार हो सकते हैं। इस ट्रेन में लगभग 700 सीटें हैं।
किस क्लास का क्या लगेगा किराया
इस ट्रेन में इकोनॉमी स्लीपर क्लास (Economy Sleeper Class) से यात्रा करने पर 22,750, वही स्टैंडर्ड 03 एसी क्लास से यात्रा करने पर शुल्क 36,100 और कंफर्ट 03 एसी से यात्रा करने पर शुल्क 39, 500 रुपए प्रति व्यक्ति निर्धारित है।
बुकिंग टिकट के श्रेणी के हिसाब से वातानुकूलित और गैर वातानुकूलित होटल (Air Conditioned and Non air Conditioned Hotels) में रात्रि विश्राम कराया जाएगा। घूमने के लिए श्रेणी के हिसाब से वातानुकूलित और गैर वातानुकूलित यात्रियों के लिए बस की व्यवस्था की जाएगी।