हजारीबाग में हुए सड़क दुर्घटना में बाइक सवार युवक घायल

घटना के बाद चरही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर एंबुलेंस से उसे इलाज अस्पताल भेज दिया।

News Aroma Media
1 Min Read

Hazaribagh Road Accident: चरही थाना क्षेत्र के आकाशगंगा के पास NH-33 में एक बाइक सवार युवक असंतुलित होकर बाइक से नीचे (Accident) गिर पड़ा। जिससे वह बुरी तरह जख्मी हो गया।

घटना के बाद चरही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर Ambulances से उसे इलाज अस्पताल भेज दिया।

नशे में धुत था चालक

युवक की पहचान चानो निवासी विकास कुमार (Vikas Kumar) (35 ) के रूप में हुई है। जो की अपने बाइक से चरही से हजारीबाग चानो जा रहा था। वह नशे में धुत होकर गाड़ी चला रहा था। जिससे वह संतुलन खो बैठा और गिरकर घायल हो गया।

Share This Article