हजारीबाग: हजारीबाग के दामोडीह स्थित एल्युमीनियम फैक्टरी में ब्लास्ट (Aluminum Factory Blast) होने से दो लोगों की मौके पर ही मौत (2 Death) हो गई जबकि कई घायल हो गए। ब्लास्ट किस वजह से हुआ, इसकी जांच हो रही है।
जानकारी के अनुसार हजारीबाग जिले के कटकमदाग थाना क्षेत्र के दामोडीह स्थित एल्युमीनियम फैक्टरी (Aluminum Factory) में शुक्रवार दोपहर करीब एक बजे भट्टी में कुछ डालने के दौरान यह हादसा हुआ है।
सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच-पड़ताल कर रही है।